बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही थाने में पदस्थ एएसआई राजेंद्र पांडे की लाश उनके कमरे में मिली है. प्रारंभिक तौर पर मृत्यु की वजह हृदय गति रुकना बताई जा रही है. आज सुबह उनका शव थाना परिसर स्थित उनके कमरे में पाया गया.
एसडीओपी शिव चरण बोहिते ने बताया कि आज सुबह ध्वजारोहण की तैयारियां चल रही थी. रांजेंद्र पांडे जब वहां नहीं पहुंचे तो पुलिसकर्मी उनके कमरे पर गए. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसपर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे.
जहां उन्होंने देखा कि एएसआई राजेंद्र पांडे बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े थे. एसडीओपी ने बताया कि राजेंद्र पांडे थाना परिसर में ही बने कमरे में अकेले रहा करते थे. माना जा रहा है कि राजेंद्र पांडे की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस घटना के बाद थाना परिसर में शोक की लहर है.
15 दिन बाद होने वाले थे रिटायर
राजेंद्र पांडे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और 15 दिन बाद उनका रिटायरमेंट था. उनके परिजनों को उनकी मृत्यु की सूचना दे दी गई है. जबकि स्थानीय रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए हैं. एसडीओपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved