• img-fluid

    ऑटो बाजार में मचेगा धमाल जब लॉन्‍च होगी ये 3 दमदार इलेक्ट्रिक कार, देखें खूबियां

  • September 11, 2021

    नई दिल्ली। आज के समय में टेक बाजार में एक से बढ़कर एक चारा पाहिया वाहन मौजूद है । पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हूए वाहन निर्माता कंपनियां ज्‍यादातर इलेक्ट्रिक वाहन की और रूख कर रही है । आपको बता दें कि इस समय जर्मनी के म्यूनिख शहर में में इंटरनेशनल मोटर शो 2021 ( 7-12 सितंबर) का आयोजन किया जा रहा है। इस शो के दौरान कंपनियां भविष्य में आने वाली कारों को प्रदर्शित कर रही हैं। इस शो के दौरान कुछ इलेक्ट्रिक कारों ने लोगों का ध्यान खूब आकर्षित किया है। आइए जानते हैं इन दमदार इलेक्ट्रिक कारों की खूबियां।

    Renault Megane E-Tech
    म्यूनिख मोटर शो 2021 में रेनो ने इलेक्ट्रिक कार रेनो मेगन ई-टेक एसयूवी से पर्दा उठाया है। यह जीरो एमिशन क्रासओवर है, जो सीएमएफ-ईवी माड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर आधारित है। किफायती वैरियंट में इलेक्ट्रिक मोटर 130एचपी की पावर और 250एनएम का टार्क जनरेट करती है, जबकि सबसे महंगे वैरियंट में इलेक्ट्रिक मोटर 218एचपी की पावर और 300 एनएम का टार्क पैदा करती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज होने के बाद क्रमश: 300 किमी. और 470 किमी. की दूरी तय करेगी।

    Volkswagen ID Life



    म्यूनिख मोटर शो में कंपनी ने नई आइडी लाइफ कांसेप्ट कार को प्रदर्शित किया है। यह फॉक्सवैगन के एमईबी एंट्री लेवल प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर है, जो 231बीएचपी की पावर पैदा करती है। आपको बता दें कि यह कार केवल सात सेकंड में ही 0-100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 57केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में करीब 400किमी की रेंज प्रदान करती है। यह वीडियो गेम कंसोल और प्रोजेक्टर के साथ आता है।

    Mercedes Benz EQE
    मर्सिडीज बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक कार को ईवीए2 प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसे पूरी तरह से रीसाइकल स्टील से तैयार किया गया है। इसकी कार की अधिकतम रेंज 660 किमी. है और यह दमदार पावर से लैस है। इसे दो वैरियंट में पेश किया जाएगा। इसका पहला ट्रिम ईक्यूई 350 होगा, जिसकी मोटर 288एचपी की अधिकतम पावर और 530एनएम का पीक टार्क जेनरेट करेगी। हालांकि दूसरे ट्रिम के पावर और रेंज की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। ईक्यूई में 10 सेल, 90केडब्ल्यूएच लीथियम आयन बैटरी दी गई है।

    Share:

    रक्षा संबंध मजबूत करेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के रास्‍ते आतंकवाद बढ़ने की संभावना

    Sat Sep 11 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) ने शुक्रवार को फैसला किया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) में स्थायित्व के लिए दोनों देश रक्षा संबंधों (defense relations) को और बेहतर बनाएंगे. इस फैसले के जरिए चीन (China)के आक्रामक व्यवहार को भी संदेश दिया गया है. साथ ही दोनों देशों ने अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान शासन(Talibani Rule) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved