img-fluid

US Airline में हंगामा किया तो ‘फ्लाइट अटेंडेंट ने सिर पर दे मारा कॉफी का जग’, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

February 14, 2022


डेस्क: अमेरिका (US) में लॉस एंजेलिस (Los Angeles से वॉशिंगटन (Washington) जा रही एक फ्लाइट में यात्री की अराजकता के कारण अमेरिकी एयरलाइन (American Airline) को इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी. जा रही फ्लाइट फ्लाइट 1775 को आधे रास्ते से कंसास शहर ले जाना पड़ा जहां यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

एयरलाइन ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा, ” एक अराजक यात्री ने फ्लाइट में नियमों का उल्लंघन किया. उसे आखिर में हमारे क्रू को बाकी यात्रियों की मदद से काबू में करना पड़ा.” अमेरिका के ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने इस घटना की पुष्टि की है और अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और इस मामले की जांच जारी है.

उस फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने CNN को आंखों देखा हाला बताया. उसने कहा, “उस व्यक्ति ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की और फिर हवाईजहाज का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा. जवाब में एक फ्लाइट अटेनडेंट ने एक कॉफी पॉट से व्यक्ति के सिर पर मारा.” महामारी के दौरान, फ्लाइट अटेनडेंट्स ने यात्रियों के नियमों के तोड़ने की घटनाएं अधिक होना दर्ज करवाया है.


कई बार यात्री मौखिक और शारीरिक तौर पर आक्रामक हो जाते हैं जब उनसे मास्क पहनने को कहा जाता है और वो मना कर देते हैं. पिछले साल, अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने यात्रियों की तरफ से नियम तोड़ने की 5,981 घटनाएं दर्ज कीं. इनमें से 4,290 मामलों में मास्क से संबंधित व्यहवार शामिल रहा.

पिछले महीने ही अमेरिका (US) के मियामी (Miami) से ब्रिटेन (UK) के लंदन (London) जा रहे एक अमेरिकी विमान को गुरुवार को बीच रास्ते में से लौटना पड़ा. जेटलाइनर एयलाइन का कहना है कि गुरुवार को आधे रास्ते से वापस फ्लाइट (Flight) इसलिए मोड़नी पड़ी क्योंकि एक यात्री ने कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम करने वाला मास्क (Mask) पहनने से मना कर दिया. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है, “अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन जा रही थी लेकिन उसे वापस मियामी हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा क्योंकि एक यात्री ने अमेरिका के मास्क संबंधी नियमों (Mask Rules) को मानने से इंकार कर दिया.

Share:

'रक्षा मंत्री' की फोटो भेज फंसाया प्यार में, ठगे 81 लाख, महिला ने 'कर्ज लेकर दिए थे पैसे'

Mon Feb 14 , 2022
लंदन: प्यार (Love) में धोखाधड़ी (Fraud) का एक अनोखा मामला सामने आया. एक ब्रिटिश महिला ( British Lady) को ऑनलाइन (Online Scam) ठगने वाले शख़्स ने खुद को सीरिया में तैनात एक अमेरिकी सैनिक बताया. जब फोटो मांगी गई तो अपनी फोटो के नाम पर एक देश के रक्षा मंत्री की फोटो भेज दी. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved