ग्वालियर (Gwalior)। बच्चों द्वारा सिक्के ,कीलें आदि अनजाने में मुंह मे रखकर निगल जाने की खबरें तो अक्सर सुनने में आतीं रहतीं है लेकिन अगर हम कहें कि किसी समझदार युवती ने गुस्से में अपना मोबाइल ही चबा लिया तो निश्चित ही आप चौंक पड़ेंगे। लेकिन यह सच है और फिर पेट मे पहुंच गया यह मोबाइल फोन ने उसके पेट में ऐसी खलबली मचाई कि उसकी जान पर ही बन आई और अंततः उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा । डॉक्टरों की टीम (team of doctors) ने ऑपरेशन कर वह मोबाइल निकाला और युवती की जान बच गई।
भिण्ड जिले में निगल था यह मोबाईल
यह मामला भिण्ड जिले (Bhind district) का है। भिण्ड के अमायन इलाके में एक भाई और अपनी बहिन अन्नू से आपस में विवाद हो गया । यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बहिन ने गुस्से में पास में रखा की पेड मोबाइल ही मे मुंह में रख लिया। वह गुस्से में मोबाइल को निगल ही गयी । लेकिन घर वालों को तब पता चला जब युवती को तेज दर्द हुआ । दरअसल मोबाइल पेट के ऊपर वाले हिस्से में जाकर फंस गया और इसके अटकने के बाद जब तेज और असहनीय दर्द हुआ तो उसके परिजन उसे लेकर तत्काल ग्वालियर भागे और यहां आकर जेएएच में भर्ती कराया।
ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने पेट से निकाला मोबाइल
डॉक्टरों ने बताया कि युवती का सीटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासांउड किया गया । इसके बाद जीआरएमसी के सह प्राध्यापक डॉ. नवीन कुशवाह, डॉ. अश्वनी पांडे, डॉ. सुरेन्द्र चौहान की टीम ने डेढ़ घंटे में सफल ऑपरेशन कर युवती के शरीर से मुंह के जरिए मोबाइल निकाला। डॉक्टर्स का कहना है कि जेएएच की स्थापना के बाद से आठ दशकों में यह सबसे अलग तरह का और सबसे खतरनाक श्रेणी का ऑपरेशन था लेकिन समय रहते युवती हॉस्पीटल में भर्ती करवा दिया गया और डॉक्टर्स की टीम ने कुशलतापूर्वक ऑपरेशन कर उंसके शरीर से मोबाइल निकाल दिया गया। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक और ऑपरेशन टीम के हिस्सा रहे डॉ नवीन कुशवाह का कहना है कि मोबाइल निगलने की घटना पहली बार ही हम लोगो के सामने आई थी। हमारी टीम ने ऑपरेशन कर युवती के पेट से मोबाइल निकाल लिया है। यह मोबाइल पेट के ऊपरी हिस्से में फंसा था इसलिए ऑपरेशन काफी रिस्की था लेकिन सफल हो गया और बच्ची भी स्वस्थ्य है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved