पूर्णिया। पत्नी के मायके से नहीं आने पर नाराज पति ने खुद ही ससुराल जाने का मन बनाया। हालांकि चौकाने वाली बात यह है पति ने 500 किलोमीटर दूर स्कूटी से जाना तय (Husband decided to go by scooty 500 km away) किया। यह मामला बिहार के पूर्णिया जिले (Purnia district of Bihar)का है। इस दौरान पति को थाने में भी रात भी गुजारनी(Husband has to spend the night in the police station) पड़ी।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले (Kushinagar district of Uttar Pradesh) के संदीप कुमार (Sandeep Kumar) की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी के मायके जाने के बाद वह इस कदर नाराज हुआ कि स्कूटी चला कर 495 किलोमीटर दूर पूर्णिया पहुंच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात उसे असामाजिक तत्वों के परेशान होने के कारण खजांची हाट (केहाट) सहायक थाना में आकर शरण लेनी पड़ी।
केहाट के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बकौल संदीप कुमार अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है, अचानक उसकी पत्नी मायके चली गई। काफी प्रयास के बाद भी वो जब नहीं आई तब वह खुद ही उससे मिलने मायके जाने का निश्चय किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जब उससे पहचान पत्र की मांग की तो वो नहीं दिखा सका। पुलिस ने पहचान को लेकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला स्थित पटेरिया फाजिल नगर थाना पुलिस से संपर्क साधा। संदीप के पिता ने पूर्णिया पुलिस से उन्हें थाने में ही रखने की गुजारिश की। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि संदीप कुमार के पिता बृज बिहारी सिंह कुशीनगर से फोन कर बताया कि संदीप परेशान है। उनके पिता बृज बिहारी सिंह ने बताया कि संदीप पत्नी के मायके जाने के बाद काफी परेशान रहने लगा था। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उसके लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने पूर्णिया से ही संदीप की बात उसकी पत्नी से कराई और फिर पत्नी ने लौटने की हामी भरी। थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप का पूर्णिया से कोई संबंध नहीं, वे बस भटकते यहां पहुंच गए थे।