img-fluid

पानी सूखा तो गंभीर डेम की जमीन दिखने लगी

May 21, 2022

  • 45 बार जलप्रदाय इतना पानी रह गया शेष-अभी भी रोज हो रहा जलप्रदाय-प्रतिदिन हो रहा है पानी चोरी

उज्जैन। शहर की पेयजल आपूर्ति करने वाले गंभीर डेम का पानी तेजी से घट रहा है। बाँध में अब लगभग 45 बार जलप्रदाय हो सके इतना पानी शेष रह गया है। कम होते जल स्तर के कारण गंभीर डेम में अब पानी के बीच जगह-जगह टीले नजर आने लगे हैं। इसके बावजूद पीएचई अभी भी नियमित जलप्रदाय कर रहा है। भीषण गर्मी के बीच गंभीर डेम में जलप्रदाय में आवश्यक पानी की दो गुना से ज्यादा रोजाना खपत हो रही है। नियमित जलप्रदाय के लिए प्रतिदिन 4 से 5 एमसीएफटी पानी की आवश्यकता होती है लेकिन डेम से अभी रोजाना 10 से 11 एमसीएफटी पानी रोज घट रहा है।



पीएचई अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में वाष्पीकरण के कारण यह स्थिति बन रही है। बाद में अब लगभग 550 एमसीएफटी पानी शेष बचा है। इसमें से 100 एमसीएफटी डेड स्टोरेज का हटा दिया जाए तो 450 एमसीएफटी पानी ही बाँध में सप्लाय लायक रह गया है। मौजूदा खपत के मान से 45 बार जलप्रदाय इतना पानी बाँध में बाकी बचा है। इधर मानसून आने में अभी लगभग 20 से 25 दिन का शेष है। मौसम विभाग भले ही इस बार 4 जून से मानसून के आने की संभावना जता रहा हो लेकिन उज्जैन में मानसून की आमद हर साल 20 जून के बाद ही होती है। इसके पहले प्री मानसून की 3-4 बार बारिश होती है लेकिन इससे गंभीर डेम का जलस्तर नहीं बढ़ता। इधर अभी तक पीएचई द्वारा शहर में रोज जलप्रदाय किया जा रहा है। पिछले साल डेम की स्थिति को देखते हुए इस समय तक एक दिन छोड़कर जलप्रदाय व्यवस्था शुरु कर दी गई थी।

Share:

विनोद मिल की जमीन में सवा एकड़ का दौलतगंज हाईस्कूल भवन भी

Sat May 21 , 2022
विनोद मिल की चाल में सवा एकड़ जमीन पर बना हुआ है स्कूल-शिक्षा विभाग ने विस्थापन और भवन के लिए माँगी इतनी ही जमीन उज्जैन। विनोद मिल की जमीन पर बने सरकारी स्कूल की जमीन को भी राजस्व विभाग अधिग्रहित करना चाहता है। इसके लिए शिक्षा विभाग से सहमति माँगी गई है। शिक्षा विभाग ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved