उज्जैन। शहर की पेयजल आपूर्ति करने वाले गंभीर डेम का पानी तेजी से घट रहा है। बाँध में अब लगभग 45 बार जलप्रदाय हो सके इतना पानी शेष रह गया है। कम होते जल स्तर के कारण गंभीर डेम में अब पानी के बीच जगह-जगह टीले नजर आने लगे हैं। इसके बावजूद पीएचई अभी भी नियमित जलप्रदाय कर रहा है। भीषण गर्मी के बीच गंभीर डेम में जलप्रदाय में आवश्यक पानी की दो गुना से ज्यादा रोजाना खपत हो रही है। नियमित जलप्रदाय के लिए प्रतिदिन 4 से 5 एमसीएफटी पानी की आवश्यकता होती है लेकिन डेम से अभी रोजाना 10 से 11 एमसीएफटी पानी रोज घट रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved