• img-fluid

    पाटनीपुरा में सडक़ से सब्जी मंडी हटाई तो दुकानदारों ने फुटपाथ तक कर लिए कब्जे

  • September 16, 2022

    • कई दुकानें फुटपाथ पर ही लगा डालीं, अब फिर हो रही यातायात की दिक्कत

    इन्दौर। कुछ महीनों पहले नगर निगम की टीम ने तमाम मशक्कत के बाद पाटनीपुरा सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाया था, लेकिन कुछ दिनों के अंतराल में ही दुकानदारों ने अब खाली पड़े पुटपाथ पर अपने कब्जे जमा शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने तो पूजन सामग्री बेचने के लिए फुटपाथ पर दुकानें बना डालीं।

    मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा और भमोरी तक पूर्व में निगम ने मुहिम चलाकर दोनों ओर के दुकानदारों के कब्जे हटाने की कार्रवाई की थी और साथ ही सडक़ पर लगी सब्जी मंडी को राजकुमार ब्रिज के बोगदों और कुछ अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया था। उक्त क्षेत्र में फिर से सडक़ के दोनों ओर दुकानों के आसपास कब्जे होने शुरू हो गए हैं।


    कहीं सडक़ पर बैंड की गाडिय़ां तो मटन-चिकन की दुकानें लगी हैं। पाटनीपुरा चौराहे से भमोरी के बीच फुटपाथों पर दुकानों के कब्जे के साथ-साथ पूजन सामग्री की दुकानें भी लग गई हंै, जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उक्त क्षेत्र में भी चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन कब्जे और अतिक्रमण के कराण मामला अब तक लंबित ही पड़ा है। वहां लेफ्ट टर्न के मामले को लेकर पूर्व में सर्वे किया था, लेकिन उसी दौरान हंगामे के चलते मामला टल गया था।

    Share:

    गहलोत के सामने ही भिड़े दो मंत्री, खराब सडक़ पर निकाला गुस्सा

    Fri Sep 16 , 2022
    इन सडक़ों पर तो प्रेग्नेंट महिला का प्रसव हो जाएगा जयपुर। राजस्थान (rajasthan) में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है, जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार कैबिनेट (cabinet) की बैठक (meeting) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (chief minister ashok gehlot) के सामने दो मंत्री आपस में भिड़ गए। नागरिक उड्डन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved