इंदौर (Indore)। 10 जुलाई को होने वाला लाड़ली बहनाओं का सम्मेलन अब सुपर कॉरिडोर पर ही होगा। रात में सम्मेलन का स्थान बदलकर एमआर 10 के पास बायपास करने का निर्णय हुआ, लेकिन जब वहां डोम लगाने के लिए ट्रक पहुंचने लगे तो मिट्टी धंसने लगी। काली मिट्टी होने के कारण डोम लगाने वालों ने वहां डोम लगाने से मना कर दिया। इसके बाद फिर स्थान बदलकर सुपर कॉरिडोर करना पड़ा। अब वहां डोम लगाना शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की दूसरी किश्त इंदौर से प्रदेश की सभी बहनों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। इसके लिए एक बड़े सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। इंदौर की सभी 9 विधानसभा सीटों से लाड़ली बहनाओं को लाया जाएगा। हालांकि शहरी क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर ही ढाई लाख से अधिक लाड़ली बहनाएं हैं। चूंकि बारिश का मौसम है और 10 जुलाई को बारिश का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग जता चुका है, इसलिए इस तरह की तैयारियां की जा रही हैं कि यहां आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसको लेकर कल एक बैठक रेसिडेंसी कोठी में हुई थी, जिसमें कलेक्टर इलैयाराजा टी के साथ भाजपा संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सुपर कॉरिडोर की बजाय सम्मेलन बायपास पर करने पर भी चर्चा हुई और शाम को तय हो गया कि बायपास पर ही सम्मेलन होगा, ताकि अगर बारिश होती है ता ेकिसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, लेकिन जब रात को वहां डोम बनाने वालों के ट्रक पहुंचे तो मिट्टी धंसने लगी। इस पर डोम लगाने वालों ने कहा कि अगर यहां डोम लगाया जाता है और तेज बारिश होती है तो परेशानी आ सकती है। ताबड़तोड़ देर रात फिर सम्मेलन का स्थान गांधीनगर के पास सुपर कॉरिडोर पर कर दिया गया। अब वहीं 10 जुलाई को सम्मेलन होगा, जिसमें 1 लाख महिलाओं के लिए डोम लगाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved