• img-fluid

    कन्नड़ न बोलने पर छात्र ने टोका तो बिफर गए शिक्षा मंत्री, दे दिया ये आदेश

  • November 21, 2024

    डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) के शिक्षा मंत्री (Education Minister) मधु बंगारप्पा (Madhu Bangarappa) ने एक ऑनलाइन सेशन (Online Session) के दौरान एक छात्र (Student) के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देने के लिए एक नया विवाद खड़ा कर दिया. यह घटना बुधवार (20 नवंबर 2024) को विधान सौधा में सरकारी प्री-डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए राज्य के मुफ्त ऑनलाइन नीट, सीईटी कोचिंग के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान हुई. बंगारप्पा को एक ऑनलाइन संवाद में छात्रों के साथ उलझते हुए देखा गया था.

    ये विवाद तब खड़ा हो गया जब एक छात्र ने कहा कि वह (मंत्री) ठीक से कन्नड (Kannada) नहीं बोल रहे हैं. इतना सुनते ही शिक्षा मंत्री ने कहा “यह कौन कह रहा है? क्या मैं अभी उर्दू में बोल रहा हूं? टीवी पर वे लोग कहेंगे कि इसे रखो और इसे चलाओ. किसने कहा कि मैं कन्नड़ नहीं जानता? इसे रिकॉर्ड करें, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. यह बहुत मूर्खतापूर्ण था. इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मैं चुप नहीं रहूंगा और इसे जाने दूंगा.”


    इसके बाद बंगारप्पा को प्रधान सचिव रितेश कुमार को मामले को नहीं छोड़ने का निर्देश देते देखा गया. सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग के अधिकारी बयान देने वाले छात्र की तलाश कर रहे थे. दूसरी ओर, भाजपा ने शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया की आलोचना की है. बीजेपी नेता बासनगौड़ा आर पाटिल यतनाल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, “राज्य को यह पता है कि शिक्षा मंत्री कन्नड़ नहीं बोलते. तथ्य यह है कि मंत्री ने एक छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मीडिया के सामने कहा कि एक मंत्री को यह बताने के लिए कि वह कन्नड़ नहीं बोलता है, यह दर्शाता है कि वह कितना बेईमान है.”

    Share:

    भारत के इस शहर में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान

    Thu Nov 21 , 2024
    डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अधिकतर जगहों पर रात (Night) का तापमान (Tempreture) शून्य (Zero) से नीचे चला गया है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हाल ही में बर्फ (Ice) गिरने की वजह से घाटी में सर्दी (Cold) का प्रकोप बढ़ गया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) और कश्मीर के अन्य जगहों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved