img-fluid

बेटे ने मां को प्रेमी की बांहों में देख लिया तो बेटे को छत से नीचे फेंक मार डाला

September 05, 2023

ग्वालियर (Gwalior)। क्या कोई मां अपने अवैध संबंध (mother in her illicit relationship) को छिपाने के लिए अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या (killing liver chops) कर सकती है? सुनने में यह बात अजीब सी लगेगी लेकिन यह सच है। तीन साल के मासूम सनी उर्फ जतिन राठौर को नहीं पता था कि जिस मां ने उसे 9 महीने पेट में पाला है वही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी। ग्वालियर जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह की पत्नी ज्योति राठौर का अपने पड़ोसी उदय इंदौलिया से अनैतिक संबंध था। इसी के चलते उसने 28 अप्रैल को अपने घर की छत से तीन साल के अपने मासूम बेटे को नीचे फेंक दिया और उसकी मौत हो गई।

[relopst]
इस मासूम का कसूर इतना था कि उसने अपनी मां को प्रेमी की बाहों में हुए देख लिया था। महिला को लगा कि उसका बेटा, पति को उसके प्रेम संबंधों के बारे में सब कुछ बता देगा। इसी से घबरा कर उसने अपने जिगर के टुकड़े सनी उर्फ जतिन को छत से फेंक दिया। दो मंजिल से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे आई थी। उसका एक दिन जयारोग्य अस्पताल में इलाज भी चला लेकिन अगले ही दिन यानी 29 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। घर के लोग खासकर पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह यही मानकर चल रहे थे कि असावधानी वश उनके बेटे का पैर फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हुई है।

लेकिन कुछ दिनों बाद आखिरकार ज्योति ने खुद अपने पाप को पति के सामने बयां किया। पति ने सब कुछ सहते हुए उसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उन्होंने यह सबूत एक आवेदन के साथ थाटीपुर पुलिस को सौंप दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति राठौर को उस समय ही गिरफ्तार कर लिया। अब उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के समय उदय भी छत पर ही मौजूद था। 28 अप्रैल को प्लास्टिक के दुकान के उद्घाटन के सिलसिले में ध्यान सिंह ने कई लोगों को बुलाया था इनमें उदय इंदौलिया भी शामिल था।

इस बीच सब की नजर बचाकर ज्योति और उदय छत पर चले गए। इसी दौरान मासूम सनी उर्फ जतिन भी छत पर अपनी मां के पीछे-पीछे पहुंच गया था जिसे देख उसकी मां घबरा गई और उसने अपने ही बेटे को मार डाला। बहरहाल इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई जारी है।

Share:

Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी, 123 साल में दूसरी बार सबसे गर्म रहा 4 सितंबर का दिन

Tue Sep 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश की राजधानी दिल्ली (country’s capital delhi) में सितंबर माह (month of September) में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ (heat broke record) दिया है। सोमवार को दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की गई है। सोमवार को पारा 40.1 डिग्री पहुंच गया। सोमवार को सितंबर माह में 123 वर्ष में दूसरी बार सबसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved