• img-fluid

    जब साधू ने Shilpa Shetty को किया था KISS, एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

  • October 21, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर चर्चा में रहती हैं. भले ही वो फिल्मी दुनिया में बहुत ज्यादा एक्टिव ना हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी लगातार रहती है. लेकिन इस फेमस अदाकारा के साथ विवाद भी कई जुड़े हैं. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें एक साधू(Sadhu) के साथ स्पॉट (Spot) किया गया था.

    साल 2009 में उड़ीसा के सखिगोपाल मंदिर (Sakhigopal Temple of Orissa) के एक साधु ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के गाल को चूम लिया था. ये फोटो सामने आते ही खूब बवाल हुआ. बाद में इसपर सफाई देते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कहा कि- वो साधू मेरे पिता की उम्र के हैं. क्या कोई पिता अपनी बेटी के गालों को नहीं चूम सकता. हालांकि, उन्हें इस तस्वीर को लेकर आजतक ट्रोल किया जाता है.



    शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में अपने नए हेयरकट को लेकर चर्चा में आई थीं. इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था. इस वीडियो की शुरुआत में वह अपने बालों के बांधते नजर आ रही हैं. सिर के पीछे बालों के निचले हिस्से की की गई यह कटिंग यूनीक और अलग है. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए शिल्पा (Shilpa Shetty) लिखती हैं, ‘आप जोखिम उठाए बिना और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले बिना हर दिन नहीं जी सकते: चाहे वह अंडरकट बज कट हो (जिसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए, झूठ नहीं बोलूंगी) या मेरी नया एरोबिक एक्सरसाइज.’

    शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हेयर कटिंग का भी एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक झटके में वह अपने सिर के निचले हिस्से के बालों को कटवा देती हैं. इसे शेयर करते हुए वह लिखती हैं, ‘और यह ऐसे हुआ. यह करते वक्त वाहिद मुझसे ज्यादा डरा हुआ था.’

    शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को आखिरी बार सुपर ‘सुपर डांसर – चैप्टर 4’ में जज के रूप में देखा गया था, अभिनेत्री ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में भी जज की कुर्सी संभालने वाली हैं. वहीं फिल्मों के बारे में बात करें वह अगली बार शब्बीर खान की ‘निकम्मा’ में दिखाई देंगी. फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया भी हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘हंगामा 2’ थी जिसे डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.

    Share:

    जेल में बेटे से मिलने पहुंचे शाहरुख खान, ड्रग्स केस में फंसने के बाद बेटे का पहली बार पिता से सामना

    Thu Oct 21 , 2021
      डेस्क। ड्रग्स क्रूज शिप मामले में ड्रग्स के मामले में जेल में बंद बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मुंबई के आर्थर रोड जेल अभिनेता मिलने पहुंचे। कई दिनों से जेल में बंद बेटे से पहली बार शाहरुख मिलने पहुंचे। बेटे से मिलकर शाहरुख खान ने 15 मिनट तक बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved