img-fluid

हीरा मिल के रहवासियों ने पीने के पानी की समस्या बताई तो महापौर ने तत्काल लाईन डालने के आदेश दिए

December 26, 2022

उज्जैन। महापौर के समक्ष कल दौरे के दौरान हीरा मिल क्षेत्र के लोगों ने पीने के पानी की समस्या बताई थी जिसका निराकरण हुआ है और पाईप लाईन डालने के निर्देश दिए हैं। महापौर मुकेश टटवाल निगम के अधिकारियों को लेकर कल हीरा मिल की चाल पहुँचे और चौपाल लगाई तथा लोगों से आमने-सामने बैठकर समस्या पूछी और हाथों-हाथ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रस्ताव बनाकर इनके जल्द से जल्द टेंडर निकाले और छोटी समस्याएँ तत्काल हल करें। इस चौपाल में करीब 100 लोग पहुँचे इनमें कई को ट्रिपल एसएम, कुछ को आयुष्मान कार्ड और कुछ को अन्य समस्याएं थी।


सबसे बड़ी समस्या पीएचई की पेयजल के लिए बड़ी पाइपलाइन डलवाना और क्षेत्र के ड्रेनेज की लाइन जो कि रेल पटरी के पास जाकर छोड़ दी गई इससे बदबू और अन्य दिक्कतों का सामना क्षेत्र के लोगों को करना पड़ता है। महापौर ने निर्देश दिए कि पटरी के नीचे से क्रश ट्रेन बनाकर नाले में उक्त सीवरेज का पानी छोड़ा जाए तथा अन्य समस्याएँ भी दो-तीन दिन में हल कराई जाए। चौपाल के दौरान निगमायुक्त रोशन सिंह, अपर आयुक्त आदित्य नागर एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

अब लाइसेंस लेकर घर पर ही कर सकेंगे शराब पार्टी

Mon Dec 26 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियोंं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब घर बैठे शराब पार्टी के लिए लाइसेंस मिलेगा। मंदिरा प्रेमी 500 रुपए में लाइसेंस लेकर घर पर ही शराब पार्टी कर सकते हैं। हालांकि मैरिज गार्डन और रेस्तरां के लिए अधिक शुल्क चुकाने पड़ेंगे। दरअसल, आबकारी विभाग ने शराब लाइसेंस को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved