• img-fluid

    बारात नहीं आने पर दूल्हे के घर के बाहर दुल्हन ने दिया धरना

  • November 23, 2021

    ओडिशा/बरहमपुर। ज्‍यादातर आपने शादी विवाह (wedding marriage) में लड़ाई झगड़े होते तो खूब देखे होंगे, लेकिन दुल्‍हा ओर दुल्‍हन में मनमुटाव होते कम ही देखा होगा, लेकिन ऐसा ही मामला ओडिशा के बरहमपुर (Berhampur of Odisha) से आया जहां एक दुल्‍हन ने दूल्‍हे के घर धरना दे दिया। बताया जा रहा है कि बरहमपुर में एक दुल्हन अपनी मां के साथ दूल्हे के घर धरना देने पहुंच गई। दुल्हन का आरोप है कि शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर उसके घर नहीं पहुंचा। इस वजह से उसे सीधे उसके घर आना पड़ा।



    खबरों के अनुसार दोनों ने कोर्ट मैरिज (court marriage) की थी और दोनों के परिवारों ने खास लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ इस शादी को अंजाम देने का फैसला किया था। अब दुल्हन का आरोप है कि उसके परिजनों ने बारात (barat) का घंटों इंतजार किया। साथ ही दूल्हे को कई बार फोन कॉल और मैसेज भी भेजे। इसे बावजूद न तो उनके किसी मैसेज का जवाब दिया गया और न ही उनके घर बारात आई। फिर वो अपनी मां के साथ सीधे लड़के के घर पहुंची और धरना देने पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची फिर मां और बेटी के समझाने का प्रयास किया, किन्‍तु दोनों पुलिस पर भी अपना गुस्सा उतारा और दूल्हे के परिवार से रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया।

    इस मामले पर बहरमपुर के एसपी पीनाक मिश्रा का कहना है कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी सुमित नाम के युवक से हुई है। पहले भी किसी मामले पर महिला पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी है। लड़की ने लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ फिर से शिकायत दर्ज कराई है, इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    INDORE : बछड़ा मारा और पेड़ पर मचान में बैठा, तेंदुआ आया तो गोली मार दी

    Tue Nov 23 , 2021
    25 दिन पहले शिकार करना कबूला, सुबह जब तेंदुआ नहीं उठा तो पेड़ से उतरा इंदौर। तेंदुए (Leopard) की खाल (skin) और नाखून (nail) के साथ गिरफ्तार (arrested) तस्कर  (smuggler) ने रिमांड (remand) पर कबूला कि उसने 25 दिन पहले तेंदुए का शिकार (hunting) किया। उसने पहले एक बछड़ा मारा और पेड़ के नीचे पटक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved