• img-fluid

    अजीबोगरीब हत्याकांड : जब पुलिस हार गई, तो ‘भूत’ ने हत्यारे के साथ गवाही दी! जानिए पूरी कहानी…

  • October 08, 2022

    शिकागो। ज्‍यादातर आपने किसी हत्याकांड मामले (When the police lost, the ghost testified with the killer) को सुलझाने के लिए कोर्ट में पुलिस को सबूतों के तौर पर गवाह पेश करने होते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे मामले होते हैं जिसे पुलिस को सुलझाने में वर्षों लग जाते हैं और मामला ठंडे बस्‍ते में चला जाता है। ऐसी ही एक कहानी अमेरिका के शिकागो (Story Chicago of America) की जहां पुलिस ने कोर्ट तक माना कि इस मामले को एक भूत, एक आत्मा ने सुलझा लिया है। कानून आमतौर पर घोलों पर विचार नहीं करता है, लेकिन अमेरिका के इस मामले में खुद पुलिस ने माना कि इस हत्याकांड में हमने हार मान ली है और इस मामले को भूत ने सुलझा लिया है।

    आपको बता दें कि अमेरिका के शिकागो में 21 फरवरी 1977 को फिलिपींस की नागरिक टेरेसिटा बासा की अपार्टमेंट के अंदर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस और डिटेक्टिव इस केस को सुलझा नहीं पाए तो खुद टेरेसिटा की आत्मा ने अपने लिए इंसाफ मांगा। टेरेसिटा बासा (Teresita Basa) नामक लड़की, जिसका जन्म फिलिपींस में हुआ। स्कूल की पढ़ाई करने के बाद टेरेसिटा ने हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका को चुना। माता-पिता ने भी उसे अमेरिका जाने की अनुमति दे दी. फिर टेरेसा पहुंची अमेरिका के शिकागो शहर. यहां उसने म्यूजिक में मास्टर्स की पढ़ाई की। डिग्री लेने के बाद टेरेसा ने सोचा कि सिर्फ म्यूजिक की डिग्री उसके लिए काफी नहीं है। फिर उसने मेडिकल एजुकेशन की तरफ रुख किया और रेसेपेरेटी थेरेपिस्ट के तौर पर पढ़ाई पूरी करके एक हॉस्पिटल में काम करने लग गई।

    वहीं साल 1977 में टेरेसिटा की उम्र 47 साल थी लेकिन उसने तब तक शादी नहीं की थी. हालांकि, उसके कुछ बॉयफ्रेंड रह चुके थे. पर बात शादी तक नहीं पहुंची. फिर भी वह अकेले अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही थी। वह अपनी सिंगल लाइफ से काफी खुश थी. बात है 21 फरवरी 1977 की. शाम के करीब साढ़े सात बजे टेरेसिटा ने अपने एक दोस्त रूथ रॉय को फोन किया। बात करते-करते उसने बताया है कि उसके घर एक गेस्ट आने वाला है। ऐसा बोलकर उसने फोन काट दिया।

    इसके करीब एक घंटे बाद साढ़े आठ बजे टेरेसिटा के अपार्टमेंट से धुआं निकलता दिखाई दिया. पड़ोसियों ने जब ये सब देखा तो तुरंत इस बारे में सिक्योरिटी गार्ड को बताया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपार्टमेंट में घुसे तो देखा कि वहां आग लगी है, तुरंत आग पर काबू पाया गया। इस दौरान उन्होंने ड्राइंग रूम में देखा कि कार्पेट पर एक लड़की मृत पड़ी हुई है जिसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है और आधा शरीर उसका जल चुका है। देखते ही साफ हो गया कि मामला हत्या का है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवया. पुलिस को तब लगा कि शायद किसी ने केरेसिटा की हत्या कर उसे जलाने की कोशिश की है. जिससे आग पूरे घर में फैल गई।

    फिर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है। बस उसकी सीधे हत्या कर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू की. टेरेसिटा के माता-पिता भी शिकागो पहुंचे। उनसे भी पूछताछ की गई और टेरेसिटा के दोस्तों के बारे में पूछा गया. इसी बीच जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उन्हें टेरेसिटा के कमरे से एक लेटर मिला. लेटर में लिखा था, ‘गेट थियेटर टिकट फॉर AS।” अब पुलिस के सामने सवाल यह था कि ये AS कौन है? डिटेक्टिव की मदद ली गई, लेकिन फिर भी पुलिस को इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला कि AS कौन है? जांच करते करते महीने बीत गए, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली थे. इसी बीच जब हत्या को एक साल होने वाला था, तभी इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया।

    दरअसल, जिस डिटेक्टिव मिस्टर जो एसेचुएला को यह जांच सौंपी गई थी, उनको अपने दफ्तर में टेबल के ऊपर एक नोट पड़ा मिला. इस नोट में लिखा था- टेरेसिटा मर्डर केस में एक गवाह मिला है. गवाह का नाम था जोसे. पेशे से डॉक्टर। डिटेक्टिव फिर जोसे के पास गए और मामले के बारे में पूछा। जोसे ने बताया, मैं टेरेसिटा को नहीं जानता हूं. लेकिन मेरी वाइफ पिछले कुछ समय से अजीबो-गरीब हरकतें कर रही है. वह नींद में बड़बड़ाती है. उसकी आवाज भी बदल जाती है. एक दिन मेरी पत्नी रेनी नींद में जोर-जोर से कुछ बोल रही थी. वह जोर-जोर से मेरा नाम ले रही थी और यह कह रही थी, ”मेरा कत्ल हुआ है और जिसने मेरा कत्ल किया है उसका नाम एलेन शौरी (Allan Showery) है. वो मेरे घर पर टीवी ठीक करने आया था. उसने मुझे मारा-पीटा और हत्या कर दी. उसने पूरे घर का नक्शा भी बिगाड़ा ताकि मामला लूट का लगे.

    आप प्लीज इस बारे में पुलिस और डिटेक्टिव को बताओ ताकि मुझे इंसाफ मिल सके।” जोसे ने बताया कि इतना बोलकर मेरी पत्नी शांत हो गई। फिर मैंने भी इस चीज को गंभीरता से नहीं लिया और इग्नोर कर दिया। फिर अगले दिन फिर से रेनी रात को बड़बड़ाने लगी. लेकिन इस बार वह काफी गुस्से में थी. गुस्से में वह मेरा नाम लेकर कह रही थी, ”तुमने मेरे साथ अच्छा नहीं किया। मैंने तुमसे मदद मांगी और तुमने इसे इग्नोर किया. मेरी मदद करो नहीं तो इसका खामियाजा तुम्हारी पत्नी को भुगतना होगा।” डॉक्टर ने बताया कि मैंने बड़ी हिम्मत करके उससे पूछा, तुम हो कौन और ये सब क्यों करवा रही हो? अगर मैं ये सब पुलिस को बताऊंगा तो वो मुझ पर हंसेंगे. मुझे कोई सबूत तो दो।
    फिर उसने मुझे बताया, ”एलेन शौरी ने मेरी हत्या करने के बाद अलमारी से मेरे कुछ जेवरात चुराए थे. वो जेवरात उसने अपनी गर्लफ्रेंड को दिए हैं. वो उसकी गर्लफ्रेंड के घर पर ही हैं और वहीं मिलेंगे. अब वो जेवरात मेरे हैं या नहीं, इसका भी सबूत देती हूं। मैं तुम्हें कुछ नंबर दे रही हूं अपने दोस्तों और माता-पिता के, जो कि उन जेवरात को पहचान लेंगे।”

    डॉक्टर ने डिटेक्टिव को बताया, इसी के बाद मैंने पुलिस को कॉन्टेक्ट किया और उन्होंने मुझे आपसे मिलने को कहा. अब डिटेक्टिव और पुलिस ने मिलकर इसकी जांच शुरू की. AS नाम की पहली पहेली तो सुलझ गई थी। अब दूसरी पहेली सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच करवाई कि क्या सच में उस दिन कोई टेरेसिटा के घर टीवी ठीक करवाने आया था? तो पता चला कि सच में ही टेरेसिटा का टीवी खराब था. इस तरह दो पहेलियां सुलझ गईं और पुलिस ने कातिल की तलाश शुरू की और वह जल्द ही मिल गया. पता चला कि एलेन उसी हॉस्पिटल में काम करता है जिसमें टेरेसिटा काम करती थी।



    पुलिस ने एलेन से पूछताछ शुरू की और उसकी गर्लफ्रेंड का पता पूछा. गर्लफ्रेंड से पूछा गया कि क्या एलेन ने तुम्हें कोई गिफ्ट दिया है? गर्लफ्रेंड ने हां कहकर गिफ्ट दिखाया. पुलिस ने जेवरात की पहचान करने के लिए टेरेसिटा के माता-पिता और दोस्तों को बुलाया. सभी ने उसके जेवरात पहचान लिए. अब पुलिस को भी यकीन हो गया था कि एलेन ही टेरेसिटा का कातिल है. तुरंत उसे गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की गई. एलेन भी ये जानकर हैरान था कि वह इस तरह कैसे पकड़ा गया? लेकिन जब उसे कोर्ट में एलेन को पेश किया गया तो उसके वकील ने दलील दी कि ये आत्मा की गवाही कैसे मानी जा सकती है? एलेन ने बस वहां चोरी की है लेकिन कत्ल नहीं. अब इसे लेकर पुलिस के पास भी कोई सबूत नहीं था. इसलिए पुलिस को मजबूरन एलेन को छोड़ना पड़ा। अब इस दौरान जब एलेन को छोड़ा गया तो डॉक्टर जोसे की पत्नी रेनी के शरीर पर टेरेसिटा की आत्मा ने पूरी तरह कब्जा कर लिया. उसने बताया कि कैसे एलेन ने उसे मारा था. डॉक्टर ने उसे कहा, मैंने अपनी तरफ से आपकी पूरी मदद की, लेकिन मैं भी अब मजबूर हूं. इस पर टेरेसिटा की आत्मा और नाराज हो गई और उसने उन सभी लोगों को तंग करना शुरू कर दिया जो भी इस केस से जुड़ा था. बस सभी से वह इंसाफ मांगती. ये सब होने पर पुलिस ने फिर से एलेन को गिरफ्तार किया और मुकदमे की कार्रवाई शुरू की गई।

    अब केस में सबूत कोई था नहीं, लेकिन फिर भी ट्रायल शुरू हुआ. पूरे देश की नजर इस केस पर थी. लेकिन इस बार भी एलेन को कोर्ट से बरी कर दिया गया. कोर्ट ने कहा कि आत्मा की गवाही नहीं मानी जाएगी. लेकिन जैसे ही उसे जेल से रिहा किया जाने लगा तो उसके अंदर ऐसा कुछ हुआ कि उसने डिकेक्टिव को अपने पास बुलाया और सबके सामने कबूल कर लिया कि उसी ने टेरेसिटा का कत्ल किया है. ये सब सुनकर पुलिस, डिटेक्टिव समेत वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

    एलेन ने बताया कि वह और टेरेसिटा दोस्त थे. दोनों साथ में हॉस्पिटल में काम करते थे. जब भी टेरेसिटा के घर कुछ भी इलेक्टॉनिक सामान खराब होता तो वह मुझे बुला लेती. फिर हम कॉफी पीकर बातें करते। उस दिन भी जब टेरेसिटा का टीवी खराब हुआ तो उसने मुझे बुलाया। जब मैंने टीवी बनाया तभी मेरी नीयत खराब हो गई और मैंने उसके जेवरात चुराने का सोचा. लेकिन जैसे ही मैंने जेवर चुराए उसने मुझे देख लिया। मैंने सोचा कि अब मेरी बदनामी होगी। इसलिए मैंने उसे मार डाला। केस रेप का लगे, इसलिए मैंने उसके सारे कपड़े भी उतार दिए फिर कार्पेट में आग लगा दी ताकि सारे सबूत नष्ट हो जाएं। एलेन के गुनाह कबूल करते ही ही कोर्ट में फिर से ट्रायल शुरू हुआ और कोर्ट उने से 20 साल कैद की सजा सुनाई. कहा जाता है कि एलेन ने जो गुनाह कबूल किया उसके पीछे भी टेरेसिटा की आत्मा ही थी।
    दरअसल, जब एलेन जेल में था तो टेरेसिटा की आत्मा उसे तंग करती थी। कहती थी कि तुम अपना गुनाह कबूल कर लो, नहीं तो तुम्हारे साथ बहुत बुरा होगा. इसी डर से आरोपी एलेन ने गुनाह कबूल कर लिया।

    Share:

    BCCI के नए अध्यक्ष का जल्‍द होगा ऐलान, सौरव गांगुली की जगह ले सकता है यह चैंपियन खिलाड़ी

    Sat Oct 8 , 2022
    मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष को लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है। गुरुवार को बोर्ड के कई दिग्गजों ने अहम बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly), सचिव जय शाह(Secretary Jay Shah), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved