img-fluid

पालतू कुत्ते की हुई मौत, तो मालिक ने नाम से खोला कैफे, कमाई का 40 फीसदी हिस्सा स्ट्रीट डॉग्स पर कर रहे खर्च

March 16, 2025

अजमेर: आपने अक्सर पालतू जानवर और उनके मालिकों के बीच प्यार की कहानी सुनी होगी. वो एक दूसरे से इतने अटैच होते हैं कि कई बार मलिक के जाने का गम जानवर नहीं भूल पाते हैं तो कभी ऐसा भी होता है कि मालिक को उनके पेट की याद सताती रहती है. कुछ ऐसा ही राजस्थान के अजमेर में देखने को मिला. यहां एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद एक कैफे खोल दिया और उस कैफे से होने वाली बचत का 40 फीसदी हिस्सा स्ट्रीट डॉग्स को खिलाने में खर्च कर देते हैं.

जानकारी के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्यों को डॉग्स का काफी शौक रहा है. वे अब तक 8 डॉग्स पाल चुके थे. उनमें सबसे ज्यादा खास और आखिरी डॉग रॉकी था. वे रॉकी को 2007 में अपने घर लाए थे, जब वह 3 महीने का था. रॉकी ने परिवार में सदस्य की तरह अपनी जगह बना ली थी. 2020 में जब रॉकी ने खाना-पीना बंद किया तो उसे अजमेर के टोलफा व शास्त्री नगर हॉस्पिटल लेकर गए. जहां रॉकी नेदम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया कि रॉकी की उम्र कंप्लीट हो चुकी थी, इसलिए उसकी डेथ हो गई. मौत की खबर सुनने के बाद घर में मातम छा गया था. तरुण ने आगे बताया कि वह खुद डिप्रेशन में आ गए थे, क्योंकि रॉकी उनका भाई जैसा था.


तरुण ने आगे बताया कि रॉकी का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया था. जब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी तभी ठान लिया था कि रॉकी को हमेशा जीवित रखना है. रॉकी की डेथ होने के कुछ दिनों बाद दोस्तों के साथ रात में बस स्टैंड पर चाय पीने के लिए जाया करते थे, तो वहां पर कई स्ट्रीट डॉग्स पास आ जाया करते थे. उन्हें देखकर उनका रॉकी की याद आती थी. उसी दौरान पता चला कि बस स्टैंड पर एक केबिन का ठेका छूट रहा है, तब सोचा कि वह यहां अपने डॉग रॉकी की याद में कुछ खोल सकते हैं. बाद में ठेके के बारे में जानकारी हासिल की और केबिन ले लिया और वहां रॉकी ड्रीम शेल्टर नाम से कैफे खोला.

तरुण ने आगे बताया कि रॉकी की यादों को जीवित रखने के लिए कैफे खोलने के बाद से ही बचत का कुछ प्रतिशत स्ट्रीट डॉग्स पर खर्च करते आ रहे हैं. शुरुआत में बचत कम होने के कारण 5% हिस्सा ही वह स्ट्रीट डॉग्स के लिए देते थे. लेकिन, आज अच्छी बचत होने की वजह से रोजाना कैफे से होने वाले मुनाफे का 40% हिस्से से रोजाना 200 स्ट्रीट डॉग्स की डाइट तैयार करते हैं. तरुण ने आगे बताया कि उनका टारगेट है कि रोजाना 1000 से भी अधिक डॉग्स की डाइट तैयार करें.

Share:

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, कहा- आज मुझे साबित...

Sun Mar 16 , 2025
देहरादूनः उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम धामी कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा कि आज मुझे खुदको को साबित करना पड़ रहा है कि हमने उत्तराखंड के लिए क्या योगदान दिया. बता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved