• img-fluid

    मालिक ने डांटा तो नाराज ड्रायवर ने पार्किंग में लगा दी आग, पांच लोग झुलसे

  • June 01, 2022

    नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के मधु विहार (Madhu Vihar) में सोमवार देर रात टैक्सी स्टैंड मालिक (taxi stand owner) ने डांटा तो गुस्साए चालक (angry driver) ने पार्किंग में आग (fire in the parking) लगा दी। इस दौरान पार्किंग में सो रहे एक बुजुर्ग समेत पांच लोग झुलस गए तो वहीं सात गाड़ियां जल गईं।

    झुलसे लोगों को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें आरएमएल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक मनोज उर्फ झंडू साह को गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस के अनुसार, मंडावली निवासी सुखबीर सिंह मधु विहार के आईपी एक्सटेंशन स्थित पंकज प्लाजा के पास टैक्सी स्टैंड की पार्किंग चलाते हैं। सुखबीर ने पार्किंग में तिरपाल डालकर एक कमरा बना रखा था, जिसमें चालक आराम करते थे। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात सुखबीर सिंह और चालक मनोज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।


    आरोप है कि सुखबीर ने उसे डांट दिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद सुखबीर घर चले गए। रात को पार्किंग स्थित कमरे में चालक 74 वर्षीय एनबी बहुगुणा, 32 वर्षीय चंद्रपाल, 45 वर्षीय सिकंदर, 32 वर्षीय अजय और दुर्गा सिंह सो रहे थे। रात 2 बजे के करीब मनोज ने गुस्से में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। आग पार्किंग में फैल गई, जिसकी चपेट में तिरपाल से बने कमरे में सो रहे चालक भी आ गए। वहीं, पार्किंग में खड़ी तीन कारें, दो बाइकें व दो स्कूटी जल गईं। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनकी मदद से दमकलकर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।

    दस साल से कर रहा था काम आरोपी
    सुखबीर सिंह ने बताया कि मनोज उनके वहां 10 साल से गाड़ियां चला रहा था। पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था, जिससे लगे कि वह ऐसा भी कर सकता था। सुखबीर सिंह ने बताया कि रात को जब आग की सूचना मिली तो मैं हैरान रह गया।

    फोरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए
    हादसे के बाद मंगलवार दोपहर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची और स्टैंड मालिक व आसपास के लोगों से पूछताछ की।

    जान बचाने वाला कोई नहीं था
    हादसे वाली जगह के पास पंकज प्लाजा और अपार्टमेंट हैं। रात को प्लाजा के दुकानदार घर चले जाते हैं। लिहाजा देर रात आग लगने पर चालकों को बचाने वाला कोई नहीं था।

    एक की हालत गंभीर
    आग की चपेट में आकर एनबी बहुगुणा 90 फीसदी, चंद्रपाल 30 फीसदी, सिकंदर 70 फीसदी, अजय 30 फीसदी और दुर्गा सिंह 15 फीसदी तक झुलसे हैं। इनमें एनबी बहुगुणा और सिकंदर की हालत बेहद गंभीर है।

    Share:

    LPG Price: आज से 135 रुपये सस्ता हो गया कॉमर्शियल सिलेंडर

    Wed Jun 1 , 2022
    नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर के नए रेट (LPG cylinder Price 1 June 2022) जारी हो गए हैं। आज इंडेन का सिलेंडर 135 रुपये सस्ता (Indane cylinder cheaper by Rs 135) हो गया है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल (Petroleum company Indian Oil) ने कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved