• img-fluid

    राजबाड़ा से कब्जेधारियों को खदेड़ा तो आसपास के बाजारों में डटे

  • April 27, 2024

    कई क्षेत्रों में भी सडक़ तक कब्जों के कारण पैदल चलने वालों की भी फजीहत

    इंदौर। राजबाड़ा (Rajbada), गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) और उसके आसपास के क्षेत्रों से कब्जेधारियों (occupiers) को निगम (Corporation) की टीमों द्वारा हटाए जाने के बाद अब आसपास के कई क्षेत्रों में उन्होंने कब्जा (Capture) जमा लिया है। सडक़ घेरकर छोटे-छोटे बाजारों में दुकानें लग रही हैं, जिसके कारण दोपहिया वाहन निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दोपहिया वाहन पार्किंग को लेकर दो दिन पहले भी वहां खूब विवाद हुआ।


    नगर निगम की टीमों ने मशक्कत के बाद राजबाड़ा और शिवविलास पैलेस के साथ-साथ गोपाल मंदिर, पीपली बाजार रोड से बमुश्किल कब्जेधारियों को लगातार मुहिम चलाकर हटाया है, लेकिन अभी भी राजबाड़ा चौक के कुछ हिस्सों में सडक़ किनारे कब्जे बरकरार हैं। बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई के बाद राजबाड़ा और अन्य क्षेत्रों में सडक़ घेरकर दुकान लगाने वालों ने निहालपुरा और उसके आसपास के अन्य क्षेत्रों में अपनी दुकानें शुरू कर दी हैं। सडक़ घेरकर लगाई जाने वाली दुकानों के कारण वहां के व्यापारी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि दोपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी कई बार मुश्किल हो रहा है। निगम की टीमें राजबाड़ा, कृष्णपुरा, शिवविलास पैलेस और गोपाल मंदिर क्षेत्र में तैनात तो रहती हैं, लेकिन आसपास के कई बाजारों में कब्जे बढ़ते जा रहे हैं।

    Share:

    इंदौर-दाहोद रेल लाइन एक फिर बदलेगी रास्ता

    Sat Apr 27 , 2024
    सरदारपुर बर्ड सेंचुरी के भीतर से नहीं गुजरेगी, रेलवे बदलेगा अलाइनमेंट इंदौर, अमित जलधारी. महत्वाकांक्षी इंदौर-दाहोद (Indore-Dahod) रेल लाइन (railway line) प्रोजेक्ट में एक बार फिर अहम बदलाव (change)  होने जा रहा है। इस लाइन (line) को रास्ता बदलकर बिछाया जाएगा। पहले रेल लाइन सरदारपुर बर्ड सेंचुरी (Sardarpur Bird Sanctuary) के भीतर से गुजारने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved