- शासकीय सेवकों के लिए आयोजित अल्पविराम कार्यशाला में एसडीएम ने कहा
महिदपुर। राज्य आनंद संस्थान के निर्देश पर जनपद पंचायत महिदपुर में शासकीय सेवकों के लिए अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर महिदपुर एसडीएम अजय हिंगे ने कहा कि आज के आपाधापी भरे जीवन में, आनंद पाना बहुत मुश्किल है। आनंद विभाग राज्य आनंद संस्थान हमें इसके लिए प्रेरित करता है। जब मन आनंद से भर जाता है तो प्रत्येक कार्य करने में आनंद आता है।
अल्पविराम आनंद विभाग का सबसे महत्वपूर्ण क्रिया है यह हमारे अंदर की यात्रा है, आनंद विभाग के अन्य टूल्स भी है जो बताते है कि इस भागमभग वाली जिन्दगी में कैसे थोड़ा रुका जाए अल्पविराम का मूल है शांत समय, आनंद विभाग अल्पविराम और शांत समय के माध्यम से हमें इस कार्य में दक्ष बनाता है। यह बात आनंद विभाग के उज्जैन जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने कही। मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीना झा ने कहा आनंद के लिए फ्री होना जरूरी नहीं, आप जिसमें व्यस्त है उसी को आनंद बना ले। आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर स्वामी मुस्कुराके ने कहा जीवन को कंफ्यूज होने से रचनात्मक और आनंदमय तरीके से उपयोगी बनाइए। मन को मनोबल से और जीवन को अल्पविराम से सँवारिए। सुश्री रंजना मालवीय ने लाइफ बैलेंसशीट प्रस्तुत की और आनंद के आईस ब्रेकर को प्रस्तुत किया। सी.पी.जोशी ने फ्रीडम ग्लास टूल्स प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि हम अपने जीवन से निरन्तर प्रयास करते रहे कि हमारे अंदर लालच, ईष्र्या कम होती जाए फिर एक समय आयेगा जब सब प्रकार की नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी और आप एक पवित्र और निश्छल इंसान बन जाएँगे। कार्यशाला की पूरी तैयारी आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा, जितेंद्र मालवीय, सर्वेश सिसौदिया द्वारा की गई। कार्यशाला का समापन उपस्थित शासकीय सेवकों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। आभार जनपद पंचायत के समाज और विकासखंड महिदपुर के आनंद विभाग प्रभारी सेवाराम अजमेरिया द्वारा किया गया।