• img-fluid

    दूधवाले ने बंदी के 900 रुपए मांगे तो चाकू निकाला, लोगों ने घेरा, चार धराए, एक भागा

  • December 02, 2021

    इंदौर। जूनी इंदौर क्षेत्र (Juni Indore area) में दूधवाले (milkman) पर हमला (assault) करने से पहले चार हमलावरों को लोगों ने पकड़ा और पुलिस (police) को सौंपा, जबकि एक मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि दूधवाले (milkman) ने लॉकडाउन (lockdown)  के दौरान बंदी के बकाया 900 रुपए एक व्यक्ति से मांगे तो वह आगबबूला हो गया और साथियों को बुलाकर हमला करने की कोशिश की।


    जांच अधिकारी एमरसन टोपियो ने बताया कि हमलावरों के नाम कैलाश, यशवंत, विकास, संतोष और गौरव हैं। दरअसल हम्माल कॉलोनी एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome area) के दूधवाले (milkman) सुमित चौधरी को एक हमलावर से दूध की बंदी के लॉकडाउन (lockdown)  के समय से 900 रुपए लेने थे, जो कल भक्तिप्रिया आश्रम के सामने नाश्ते की दुकान पर मिल गया तो उसने बकाया रुपए मांग लिए। इस पर दोनों में विवाद हुआ तो हमलावर ने अपने रिश्तेदारों और साथियों को बुला लिया। एक साथी चाकू (knife) लेकर मौके पर आया था। हंगामा और विवाद (dispute) होते देख लोगों भीड़ ने चार आरोपियों को पकड़ लिया। एक आरोपी फरार हो गया, जिसका नाम गौरव बताया जा रहा है। वह छत्रीपुरा (Chhatripura) का रहने वाला है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात भी पुलिस को पता चली है। पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई की है।

    Share:

    कुत्ते ने बेटे को काटा तो शख्स ने कर दी बेरहमी से हत्या, चाकू से किए टुकड़े-टुकड़े

    Thu Dec 2 , 2021
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Madhya Pradesh, Gwalior) में डबरा तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया (viral video social media) पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक झोलाछाप डॉक्टर कुत्ते के साथ बेरहमी करता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved