उज्जैन। उज्जैन शहर में आगामी सिंहस्थ तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने के दावे जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। इन दावों पर आगर रोड़ से गुजरने वाले वाहन चालक सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि आगर रोड को फोरलेन बनाने का दावा भी इसी तरह किया गया था, लेकिन अब यहां आगर रोड पर गड्ढों में सड़क ढूढऩी पड़ रही है। आगर नाके से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक सड़कों में हो चुके 2-2 फीट गहरे गड्ढे रोज दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। वैसे तो बारिश के पहले से ही आगर नाका नंबर 5 से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी थी। लगभग एक साल पहले आगर रोड को फोरलेन बनाने का दावा सांसद द्वारा किया गया था।
पुलिया के भी यही हाल
आगर रोड पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। इसके बीच आने वाली खिलचीपुर की पुलिया भी गड्ढों से अछूती नहीं रह पाई है। पुलिया पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और यह भी छलनी नजर आने लगी है। उल्लेखनीय है कि आगर रोड की खराब सड़कों को लेकर लगभग दो साल पहले कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया था, तब जाकर गड्ढे भर पाए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved