• img-fluid

    मेट्रो ट्रेन जब चलेगी तब चलेगी अभी तो गड्ढों में ढूंढना पड़ रही सड़क

  • September 17, 2022

    • नाका नंबर 5 से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पर दोपहिया वाहनों का गुजरना भी हुआ मुश्किल- रोज हो रही दुर्घनाएं

    उज्जैन। उज्जैन शहर में आगामी सिंहस्थ तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने के दावे जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। इन दावों पर आगर रोड़ से गुजरने वाले वाहन चालक सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि आगर रोड को फोरलेन बनाने का दावा भी इसी तरह किया गया था, लेकिन अब यहां आगर रोड पर गड्ढों में सड़क ढूढऩी पड़ रही है। आगर नाके से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक सड़कों में हो चुके 2-2 फीट गहरे गड्ढे रोज दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। वैसे तो बारिश के पहले से ही आगर नाका नंबर 5 से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी थी। लगभग एक साल पहले आगर रोड को फोरलेन बनाने का दावा सांसद द्वारा किया गया था।



    बाद में इसे टू लेन में तब्दील कर दिया गया। इस पर भी शहर के लोगों ने कोई आपत्ति नहीं ली लेकिन बारिश में नाका नंबर 5 से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क की हालत सुधरने की बजाए और बिगड़ गई। यहां नाके से लेकर खिलचीपुर पुलिया होते हुए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक सड़क पर सैकड़ों गड्ढे और बड़े हो गए हैं। हालत यह है कि इस मार्ग से आरडी गार्डी अस्पताल तक मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस और अन्य वाहनों के पहिए भी 2-2 फीट गहरे गड्ढों में रोज फंस रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर उन्हें गुजरते वक्त गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ रही है। लोगों का यहां तक कहना है कि जो जनप्रतिनिधि अगले सिंहस्थ तक उज्जैन में मेट्रो ट्रेन चलाने के दावे कर रहे हैं, वे इससे पहले नाके से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क के गड्ढे ही ठीक करा दें। ताकि लोग दुर्घटना से बच सके और भविष्य में आने वाली मेट्रो ट्रेन को उज्जैन में चलती देख सकें।

    पुलिया के भी यही हाल
    आगर रोड पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। इसके बीच आने वाली खिलचीपुर की पुलिया भी गड्ढों से अछूती नहीं रह पाई है। पुलिया पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और यह भी छलनी नजर आने लगी है। उल्लेखनीय है कि आगर रोड की खराब सड़कों को लेकर लगभग दो साल पहले कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया था, तब जाकर गड्ढे भर पाए थे।

    Share:

    इस बार उपभोक्ताओं से लेंगे एवरेज बिल के नाम पर अधिक राशि

    Sat Sep 17 , 2022
    10 दिन देरी से विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू करवाई मीटर रीडिंग शासन से मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह सकते हैं कई उपभोक्ता उज्जैन। शहर के 1 लाख 27 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने बिजली के एवरेज बिल झटका दे सकते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि बिजली कंपनी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved