उज्जैन। नवरात्रि और दशहरे के अवकाश के चलते कृषि उपज मंडी आज खुली तो आज सोयाबीन बेचने के लिए किसानों की भारी भीड़ बढऩे में लग गई है। नीलामी के दोनों शेड फुल हो गए हैं और अन्य शेड में आज नीलामी होगी। सुबह तक मंडी में 20 हजार से अधिक बोरी सोयाबीन आ चुका था। 14 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक मंडी में नवरात्रि और दशहरे का अवकाश था और इन दिनों सोयाबीन का सीजन चल रहा है। जब मंडी बंद हुई थी तब 25 हजार बोरी की आवक हुई थी और आज सुबह अवकाश के बाद मंडी में सोयाबीन की ट्रालियों की कतार लग गई है।
मंडी में दो नीलामी शेड फुल हो गए हैं और मंडी में अभी ट्राली इधर-उधर खड़ी है, जिन्हें व्यवस्थित दो अन्य शेड में लगाया जाएगा और नीलामी की जाएगी। दीपावली तक मंडी में सोयाबीन की अच्छी आवक होने की उम्मीद है, क्योंकि अब दीपावली में सिर्फ 15 दिन और बचे हैं। मंडी प्रशासन का मानना है कि अब प्रतिदिन सोयाबीन की आवक बढ़ेगी और या 40 से 50 हजार रोज होने की उम्मीद है। इसी के अनुसार मंडी प्रशासन व्यवस्था रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved