img-fluid

5 दिन बाद मंडी खुली तो Soybean से भरी ट्रालियों से सड़क जाम हो गई

October 18, 2021

उज्जैन। नवरात्रि और दशहरे के अवकाश के चलते कृषि उपज मंडी आज खुली तो आज सोयाबीन बेचने के लिए किसानों की भारी भीड़ बढऩे में लग गई है। नीलामी के दोनों शेड फुल हो गए हैं और अन्य शेड में आज नीलामी होगी। सुबह तक मंडी में 20 हजार से अधिक बोरी सोयाबीन आ चुका था। 14 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक मंडी में नवरात्रि और दशहरे का अवकाश था और इन दिनों सोयाबीन का सीजन चल रहा है। जब मंडी बंद हुई थी तब 25 हजार बोरी की आवक हुई थी और आज सुबह अवकाश के बाद मंडी में सोयाबीन की ट्रालियों की कतार लग गई है।


मंडी में दो नीलामी शेड फुल हो गए हैं और मंडी में अभी ट्राली इधर-उधर खड़ी है, जिन्हें व्यवस्थित दो अन्य शेड में लगाया जाएगा और नीलामी की जाएगी। दीपावली तक मंडी में सोयाबीन की अच्छी आवक होने की उम्मीद है, क्योंकि अब दीपावली में सिर्फ 15 दिन और बचे हैं। मंडी प्रशासन का मानना है कि अब प्रतिदिन सोयाबीन की आवक बढ़ेगी और या 40 से 50 हजार रोज होने की उम्मीद है। इसी के अनुसार मंडी प्रशासन व्यवस्था रहा है।

Share:

डेढ़ साल बाद शुरु हुआ खिलचीपुर से लेकर आरडी गार्डी तक की सड़क का पेंचवर्क

Mon Oct 18 , 2021
पिछले दिनों अग्रिबाण ने उठाया था मुद्दा-मरीज से लेकर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी तक थे सड़कों के गड्ढों से परेशान उज्जैन। आगर रोड पर खिलचीपुरा से लेकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पिछले डेढ़ साल से बड़े-बड़े गड्ढों में बदली नजर आ रही थी। यहाँ दो हफ्ते पहले एक के बाद एक गंभीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved