• img-fluid

    बिजली बिल ज्यादा आया तो आफिस में घुसकर लाइनमैन से कर दी मारपीट

  • January 30, 2022

    जबलपुर।ओमती थानांतर्गत (under omati police station) एक उपभोक्ता बिजली ऑफिस (electricity office) में इस माह का बिल ज्यादा आने के कारण कम करवाने के लिए आया था , जब लाइनमैने ने सुधार करने से इंकार किया तो गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी, जिसके बाद लाइनमैने ने थाने में आरोपित की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, प्रकरण को जांच में लिया है।



    रविवार को थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल ने बताया कि ओमती स्थित बिजली कार्यालय में पदस्थ लाइनमैन विकास ठाकुर ने रविवार को थाने पहुंचकर अपनी शिकायत में बताया कि पुरुशोत्तम अहिरवार निवासी ओमती, बिजली का बिल चुकाने आया था। जो बिल कम करने की मांग कर रहा था, जब उसने मना किया तो गालीगलौच कर, जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर, प्रकरण को जांच में लिया है।

    Share:

    पेंच पार्क में पक्षी सर्वेक्षण करने पहुंचे दस राज्यों के 65 पक्षी विशेषज्ञ

    Mon Jan 31 , 2022
    सिवनी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) में प्रथम पक्षी सर्वेक्षण (bird survey) 27 से 30 जनवरी तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इंदौर की संस्था वाइल्डलाइफ एन्ड नेचर कन्जरवेंसी के सहयोग से आयोजित इस सर्वेक्षण कार्य में 10 राज्यों के 65 पक्षी विशेषज्ञों ने भाग लिया। संस्था के प्रमुख राजेन्द्र बागड़ा ने आशा व्यक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved