इंदौर (Indore)। कृष्णपुरा से लेकर तिलकपथ के बीच ड्रेनेज की लाइन बिछाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहां कार्य शुरू किए गए थे। ड्रेनेज लाइन बिछाने के दौरान वहां नर्मदा की सप्लाय लाइनें जगह जगह से फोड़ दी गई, जिसके चलते लोगों के यहां 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। कई रहवासियों की शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद जब वहां पहुंचे तो लोगो ने कहा कि 15 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है।
तिलक पथ से कृष्णपुरा की ओर जाने वाली सडक़ पर कई दिनों से सडक़ें खोदने का काम चल रहा था। रहवासियों के मुताबिक वहां स्मार्ट सिटी के तहत पूरे क्षेत्र में ड्रेनेज की नई लाइन बिछाई गई और उसके लिए वहां वर्षों पुराने नल कनेक्शन तोड़ दिए गए, जिसके कारण 15 दिनों से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और बड़े-छोटे वाहनों में लोग अन्य क्षेत्रों में जाकर पानी ला रहे हैं। इस मामले की शिकायत झोनल अधिकारियों से लेकर निगम के बड़े अधिकारियों से की गई, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
सीएम हेल्पलाइन से लेकर जनसुनवाई में भी रहवासी पहुंचे, लेकिन शिकायतें बरकरार रहीं। क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर जब क्षेत्र में पहुंचे तो रहवासियों ने उन्हें सारा माजरा बताया। उन्होंने वहों अधिकारियों को बुलाकर निर्देश भी दिए, लेकिन उसके बाजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ। पिछले 15 दिनों से पानी को लेकर लोग परेशान हैं और अब निगम में पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved