ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Madhya Pradesh, Gwalior) में डबरा तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया (viral video social media) पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक झोलाछाप डॉक्टर कुत्ते के साथ बेरहमी करता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो गया है. वीडियों में ये डॉक्टर एक कुत्ते को चाकू से गोदता दिखाई दे रहा है. जिस कुत्ते को व्यक्ति चाकू से गोदता दिखाई दे रहा है, उस कुत्ते ने उसके बेटे को काट लिया था. जिस के बाद डॉक्टर ने कुत्ते को पहले लात से पीटा, फिर चाकू से कई वार किए.
सिमरिया का ये बंगाली झोलाछाप डॉक्टर झाड़ियों में एक कुत्ते को चाकू से गोद रहा है. उसने एक हाथ से कुत्ते के पैर को पकड़ रखा और दूसरे हाथ से चाकू से उसे मार रहा है. धारदार चाकू के हमले से लहुलूहान कुत्ता चिल्लाकर भागने की कोशिश कर रहा है लेकिन झोलाछाप डॉक्टर उसे अपनी पकड़ से छूटने नहीं दे रहा है. 23 सेकंड के वीडियो में झोलाछाप डॉक्टर की क्रूरता देखकर हर व्यक्ति दर्द से सराहा रहा है.
यह है पूरा मामला
10 दिन पहले झोलाछाप डॉक्टर के बेटे को इस आवारा कुत्ते ने काट लिया था. घाव कुछ ज्यादा गंभीर भी नहीं था. इस पर बंगाली डॉक्टर को काफी गुस्सा आया. वह दिन-रात इस कुत्ते को तलाश रहा था. घटना के अगले दिन उसे यह आवारा कुत्ता गांव के सरकारी स्कूल के पीछे मिल गया. इसके बाद उसने उसे पकड़ा और गर्दन पर पैर रखकर पीटना शुरू कर दिया.
डॉग लवर कर रहे कार्ऱवाई की मांग
बंगाली डॉक्टर ने कुत्ते को पकड़ने के बाद उसे पीटा और अधमरा हो जाने पर चाकू से काटने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बंगाली डॉक्टर के घिनौने कृत्य का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. वहीं इस मामले में डॉग लवर छाया तोमर ने घटना को बहुत निंदनीय बताया है. बेजुबान पर इस तरह की हैवानियत दिखाने पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. छाया तोमर ने कहा है कि वह जल्द इस मामले में अपने संगठन के साथ पहुंचकर शिकायत करेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved