इंदौर। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) की सांकेतिक हड़ताल (Symbolic Strike) छठे दिन भी जारी है। आज एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के गेट पर धरना प्रदर्शन है और कल 10.30 से 12.30 बजे तक काम बंद किया जाएगा।
एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री रेखा महाडिक ने कहा कि कोरोना काल (Corona Call) में नर्सेस ने एक अवतार के रूप में मरीजों की सेवा की, अपने घरों से दूर रहीं, अपने छोटे बच्चों को छोड़ा, पर अपने कत्र्तव्य से विमुख नहीं हुईं। उनकी इस कत्र्तव्यनिष्ठा को देखते हुए शासन को उनकी मांगों पर विचार कर उनका निराकरण करना चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हमें मजबूरन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि एसोसिएशन लगातार शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। शासन द्वारा नर्सेस की मांगों पर आश्वासन तो कई बार दिए गए, परन्तु आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ। जिला सचिव सिमोना बरीक ने बताया कि हमारे साथ मेडिकल कॉलेज से जुड़ी नर्सेस के साथ अन्य सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में कार्य कर रही नर्स भी शामिल हैं। हमारी 10 सूत्री मांगें हैं जो सालों से लंबित हैं। यदि एक-दो दिन में शासन-प्रशासन कोई निर्णय नहीं लेता है तो हमें मजबूरन हड़ताल (Strike) का सहारा लेना होगा, जिससे पूरे प्रदेश के अस्पतालों की सेवाएं ठप हो जाएंगी। पूरे प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा नर्सेस हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved