बड़े नेता अपना अहम छोडक़र कार्यकर्ताओं के साथ नीचे दरी पर बैठे
इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Government) के पतन का 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस ने कल लोकतंत्र सम्मान दिवस (Democracy Honor Day) मनाया। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन (Gandhi Bhavan) में पहले तो कांग्रेस (Congress) नेताओं ने अपनी सरकार का पतन होने पर भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, वहीं नेता और कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी को खत्म करते हुए पार्टी के बड़े नेता नीचे कार्यकर्ताओं के साथ दरी पर बैठे।
15 साल के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, जो राजनीतिक उठापटक के चलते मात्र 15 महीने में ही गिर गई। कांग्रेस सरकार के पतन का 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस ने कल अपने कार्यालय पर लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma), जीतू पटवारी (Jeetu Patwari), विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), विशाल पटेल सत्यनारयण सलवाडिय़ा के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंदौर के प्रभारी मनोहर बैरागी कार्यक्रम में शामिल हुए। आमतौर पर पार्टी के बड़े नेता किसी भी कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठते हैं और कार्यकर्ताओं को जमीन पर दरी पर बैठाया जाता है, मगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नेता और कार्यकर्ताओं की दूरी को समाप्त की और अपनी कुर्सी जाने पर मंच पर लगी कुर्सी का त्याग करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठे और जब उन्हें मंच पर बोलने का मौका दिया गया, तभी वह मंच पर आए। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि अगर कमलनाथ (Kamal Nath) चाहते तो अपनी सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीदी कर सकते थे, मगर कांग्रेस और कमलनाथ (Kamal Nath) के ये संस्कार नहीं है ंकि वह खरीदी-बिक्री का काम करें, जबकि कमलनाथ इतने सक्षम नेता हैं कि वह चाहते तो अपनी सरकार बचा लेते, मगर उन्होंने अपनी सरकार का बलिदान देकर संविधान व लोकतंत्र की रक्षा की। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और कमलनाथ फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मौके पर विधायक संजय शुक्ला ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार की उपलब्धियां बताईं। इस अवसर पर किस तरह भाजपा के लोगों ने कांग्रेस की सरकार को साजिशपूर्वक गिराया और कांग्रेस की सरकार की जो उपलब्धियां रहीं उसकी एक फिल्म भी कार्यकर्ताओं को दिखाई गई। 16 मिनट की इस फिल्म का प्रसारण अब कांग्रेश वार्ड स्तर पर नगर निगम चुनाव के दौरान करेगी ताकि फिल्म के माध्यम से आम जनता की सहानुभूति पार्टी को मिल सके इस अवसर पर मनोहर बैरागी जीतू पटवारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधन किया कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए यह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। आभार कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शैलेश गर्ग ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved