नई दिल्ली: भारत में भले ही क्रिकेट (Cricket) की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है, लेकिन हॉकी (Hockey) को पूरा देश अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखता है, इस खेल में हार और जीत हम पर गहरा असर डालती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब रविवार के दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) ने अपना जलवा दिखाया.
These Singhs are Kings! 😉🥅
Three speedy conversions by Dilpreet, Gurjant and Hardik Singh took #IND to a 3-1 quarter-final win over #GBR 🔥#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | @TheHockeyIndia pic.twitter.com/XzyagPEDjg
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 1, 2021
भारत की ऐतिहासिक जीत
हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत (India) ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को 3-1 से मात दी. 49 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले मॉन्ट्रियल ओलंपिक (1972) में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि भारतीय टीम ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उस दौरान भारत ने 6 टीमों के पूल में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.
Emotions…
जैसे ही भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया, सोनी स्पोर्ट्स इंडिया के लिए कमेंट्री कर रहे सुनील तनेजा और सिद्धार्थ पांडेय स्टूडियो में रोने लगे। ये आंसू जीत की खुशी के हैं।#Olympics #HockeyIndia #tokyo #olympics2021 #olympicsinhindi pic.twitter.com/5daedJ8MGv
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) August 1, 2021
कमेंटेटर्स की आंखों में आ गए आंसू
इस हॉकी मैच की हिंदी कमेंट्री का जिम्मा सुनील तनेजा (Sunil Taneja) और सिद्धार्थ पांडेय (Siddharth Pandey) संभाल रहे थे. जैसे ही रेफरी ने फाइनल सीटी बजाई, दोनों कमेंटेटर्स अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए. उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे. सोनी नेटवर्क के दोनों कमेंटेटर्स एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे थे. इन्होंने आखिर में रोते-रोते मैच का हाल सुनाया.
Here is the line-up for the Men’s #Hockey semi-finals at #Tokyo2020.
Time mentioned is in Japan Standard Time.#HockeyInvites #StrongerTogether @Olympics @Tokyo2020 pic.twitter.com/4rgbzYtMM9
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 1, 2021
3 अगस्त को सेमीफाइनल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) अपना सेमीफाइनल मुकाबला 3 अगस्त को बेल्जियम (Belgium) के खिलाफ खेलेगी. भारत के पास मौका होगा कि वो 1980 के मॉस्को ओलंपिक (Moscow Olympics 1980) के बाद पहली बार फाइनल का टिकट हासिल करे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved