
56 दुकान पर आई तेलंगाना की महिला को होटल जाकर सौंपा
इंदौर। तेलंगाना (Telangana) की एक महिला (Woman) अपने परिचितों के साथ कल 56 दुकान (56 Shop) पर घूमने गई थी, जहां उसका ब्रेसलेट (bracelet) गिर गया। उसने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मियों (cleaners ) को बुलाकर पूरे क्षेत्र में झाड़ू लगवाई तो दो लाख रुपए मूल्य (worth two lakhs) का ब्रेसलेट मिल गया, जो पुलिस ने होटल पहुचकर महिला को सौंपा।
इंदौर में बाहर से आने वाले लोग 56 दुकान पर जाना नहीं भूलते हैं, लेकिन कई बार उनका सामान चोरी या गुम हो जाता है। ऐसा ही मामला कल सामने आया। तेलंगाना की एक महिला अपने परिचितों के साथ यहां आई थी। भीड़ में उसका दो लाख रुपए मूल्य का सोने का ब्रेसलेट कहीं गिर गया। इसकी सूचना उसने यहां तैनात पुलिसकर्मी शिवकुमार और मालती को दी। ये दोनों तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आए और सफाईकर्मियों को बुलाकर 56 दुकान क्षेत्र में झाड़ू लगवाई। इस दौरान वह ब्रेसलेट मिल गया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी ब्रेसलेट लेकर महिला के बताए होटल में पहुंचे और उसको ब्रेसलेट सांैप दिया। महिला ने दोनों पुलिसकर्मियों को धन्यवाद किया और इंदौर पुलिस की प्रशंसा की। इसके पहले भी कई बार तुकोगंज पुलिस यहां आने वाले लोगों के बैग और अन्य सामान ढूंढकर उनको सौंप चुकी है। बताते हैं कि हर माह ऐसी एक से दो घटनाएं सामने आती हैं और पुलिस उनकी मदद करती है।