• img-fluid

    मुहिम रुकी तो बेलगाम हुए तेज गति से दौडऩे वाले वाहन

  • September 20, 2022

    • कलेक्टर व एसपी ने बैठक लेकर यातायात और आरटीओ अमले को अभियान चलाने का कहा

    उज्जैन। नियम विरुद्ध तथा तेज गति से दौडऩे वाले स्कूली और अन्य वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान पिछले दिनों रुक गया था और उसके बाद फिर से यह वाहन बेलगाम होकर तेज गति से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इस पर चिंता जाहिर करते हुए कल कलेक्टर और एसपी ने यातायात तथा आरटीओ अधिकारियों के साथ बैठक की और
    फिर से अभियान चलाने का कहा। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिले में जहाँ भी ब्लैक स्पॉट हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने को कहा गया। इसके अलावा कलेक्टर ने विद्यालयों में ऐसे वाहन जिनमें बच्चे पूल करके स्कूल आते हैं, उनकी सूची बनाए जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग को दिये। कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ऐसे वाहनों की सूची बना ली जाए। इसके पश्चात विद्यालयों में शिक्षकों की एक समिति बनाई जाए जो समय-समय पर ऐसे वाहनों की जाँच करेगी। यदि वाहनों में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी जानकारी सूची में अपडेट की जाए।


    इसके अलावा आगर रोड पर निर्धारित स्थान के अतिरिक्त हर कहीं रुकने वाली बसों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए गए। हालांकि कलेक्टर और एसपी ने निजी यात्री बसों पर कार्रवाई के निर्देश पूर्व में भी दिए हैं लेकिन अभी भी बस वाले देवास गेट से रवाना होने के बाद रुक-रुककर सवारी बैठाते दिखाई देते हैं और इतना ही नहीं वे यहाँ लगे ट्रेफिक सिग्नलों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। देवासगेट से चामुंडा चौराहे तक तो तीन-तीन बसें एक साथ एक लाईन में लगा देते हैं और इस वजह से पीछे जाम लग जाता है और कई बार विवाद की स्थिति बनती है।

    Share:

    मान्यता है कि श्राद्ध में खरीदी नहीं होती और रजिस्ट्रियाँ भी कम होती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं

    Tue Sep 20 , 2022
    वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर से लेकर फ्लैट, प्लॉट व जमीनों की खरीदी-बिक्री में कोई अंतर नहीं आया, करोड़ों की कमाई कर चुका है पंजीयन विभाग भी उज्जैन। गणेश उत्सव के बाद 10 सितम्बर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गए, जो सर्वपितृ अमावस्या 25 सितम्बर तक चलेंगे। तत्पश्चात नवरात्रि शुरू होगी। अब नए जमाने के साथ श्राद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved