• img-fluid

    इमारत तन गई तब किसी ने देखा नहीं और अब हथौड़े बरसा दिए

  • July 02, 2024

    • प्रभावित लोगों ने कहा- हमें पार्षद ने अंधेरे में रखा
    • नोटिस के बाद सौदेबाजी का आरोप भी लगाया
    • महापौर ने फटकारकर लौटा दिया था

    इन्दौर। सर्वानंद नगर के बाद हरगोविंद नगर में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की नगर निगम की कार्रवाई पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब यह इमारतें बन रही थीं तब नगर निगम के अफसर क्या कर रहे थे? उनका कहना है कि निगम के अधिकारी पहले लेन-देन करके अवैध निर्माण होने देते हैं और बाद में उसे तोडऩे पहुंच जाते हैं।

    मंगलवार सुबह नगर निगम की रिमूवल टीम प्रशासन और पुलिस के बड़े अफसर के साथ सर्वानंद नगर से लगे हरगोविंद नगर में अवैध रूप से बनाए गए तीन होस्टल तोडऩे पहुंची। निगम के अफसरों का कहना था कि यह निर्माण बिना किसी अनुमति के किए गए हैं और हमने इन्हें हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए थे। नोटिस की समयावधि पूर्ण होने के बाद ही हम यह निर्माण तोड़ रहे हैं। जिन लोगों के यह निर्माण थे उन्होंने मौके पर ही आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद सुनील हार्डिया ने नोटिस मिलने के बाद हमें आश्वासन दिया था।

    जब निगम की टीम आज सुबह निर्माण तोडऩे पहुंची तो पार्षद ने हमारे फोन भी नहीं उठाए और जब हम उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। सूत्रों के मुताबिक सर्वानंद नगर में अवैध होस्टल तोडऩे की कार्रवाई के बाद जब नगर निगम ने इस क्षेत्र के अन्य अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया और अवैध निर्माण के बाहर पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया, तब प्रभावित लोगों को क्षेत्रीय पार्षद ने जहां आश्वासन दिया, वहीं वे महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने भी गए थे, लेकिन महापौर ने उन्हें फटकारकर वापस लौटा दिया था। उनका कहना था कि अवैध निर्माण के साथ किसी तरह की रियायत नहीं बरती जाएगी।

    Share:

    210 दिव्यांगों को एडिप योजना में देंगे बैटरी वाली साइकिल, आज होगी दस्तावेजों की जांच, पात्रता भी परखेंगे

    Tue Jul 2 , 2024
    इंदौर। 210 दिव्यांगों को एडिप योजना के तहत आज से बैटरी साइकिल दी जाएगी। आज दस्तावेजों की जांच के बाद पात्रता का परीक्षण भी किया जाएगा। लंबे समय से राह देख रहे इन दिव्यांगों को प्रशासन राहत दिलाएगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत पूर्व में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर 300 से अधिक दिव्यांगों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved