• img-fluid

    रिश्वत के रुपये नहीं दिए तो पुलिसकर्मी ने घर घुसकर महिला से की मारपीट, ASP ने किया लाइन अटैच

  • December 31, 2023

    नीमच। नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी का महिला के साथ मारपीट करने और गली गलौच करने का एक वीडियो सोश्याल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिविल ड्रेस में एक पुलिसकर्मी महिला को पीटते हुए उसके बाल खींचकर जमीन पर पटकता हुआ दिखाई दे रहा है।

    बताया जा रहा है कि इस पुलिसकर्मी के पहले भी दो वीडियो रेत परिवहन करने वाले से वसूली करने के सामने आ चुके हैं। आरोप है कि प्रधान आरक्षक विरेंद्र सिंह तोमर परिवारिक विवाद की रिपोर्ट के मामले में महिला से रिश्वत की मांग की थी। महिला ने रिश्वत देने से मना कर दिया तो प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की।

    हालांकि यह घटना करीब एक महीने पहले की बताई जा रही है। उसका वीडियो अब वायरल हुआ। घटना के बाद महिला ने इसकी शिकायत जब एसपी से की तब जाकर पुलिसकर्मी पर जांच शुरू हुई।

    बताया जा रहा है कि महिला सोनू देवी वाल्मीकि ने अपने पति के खिलाफ थाने पर घरेलू हिंसा की रिपोर्ट कुकड़ेश्वर थाने पर दर्ज करवाई थी। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने महिला के घर पहुंची तब महिला ने कार्रवाई से मना कर दिया। बाद में पति भोला को थाने बुलाकर 5 हजार रुपये मांगे गए थे। उसने एक हजार रुपये दिए। बाकी रुपये चालान पेश करने के समय देने की बात कही। चालान पेश करने का समय आने पर प्रधान आरक्षक विरेंद्र सिंह ने बाकी के रुपये लेने महिला के घर पहुंचा।


    इस दौरान पति भोला घर पर नहीं मिला तो प्रधान आरक्षक ने भोला की पत्नी सोनू के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर भोला की पत्नी सोनू ने कहा कि दोनों के बीच समझौता हो गया है और अब वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। इस पर प्रधान आरक्षक ने नाराज होकर कहा कि पुलिस तुम्हारे लिए बैठी है क्या रुपये तो तुम्हें देने पढ़ेंगे तभी चालान पेश होगा।

    महिला उसके साथ हुई गाली-गलौज और रुपये मांगने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी। इससे नाराज प्रधान आरक्षक महिला के घर जाकर उसके साथ फिर से गाली-गलौज करते हुए सीएम हेल्पलाइन से शिकायत हटाने की कहता है ओर धमकाता है। दूसरे दिन पति को ढूंढते हुए प्रधान आरक्षक महिला के घर पहुंचता है। वहां पति के नहीं मिलने पर प्रधान आरक्षक महिला के साथ मारपीट शुरू कर देता है और उसको थप्पड़ मारकर बाल पकड़कर नीचे गिरा देता है।

    मामले को लेकर नीमच एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने कहा कि वीडियो करीब एक माह पुराना है। महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी उसके पति को गिरफ्तार करने और कार्रवाई के लिए गई थी। इस मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच हो रही है। पुलिसकर्मी की शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही उसे लाइन अटैच कर दिया गया था।

    Share:

    भारत का ऐसा शख्स जो 400 साल पहले था अथाह संपत्ति, अंग्रेज भी मांगते थे उधार

    Sun Dec 31 , 2023
    सूरत (soorat)। अगर पूछा जाए कि दुनिया का सबसे अमीर बिजनेसमैन(rich businessman)  कौन है? तो अधिकतर लोगों के जवाब होंगे एलोन मस्क, या फिर मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में शामिल लोग. ये सही भी है, इन्हीं के पास तो है दुनिया में सबसे ज्यादा दौलत. वहीं बात अगर भारत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved