• img-fluid

    बॉस ने पैसे देकर नए कपड़े खरीदने को कहा तो महिला ने कर दिया केस, चर्चा का विषय बना कोर्ट का फैसला

  • December 29, 2021

    लंदन। ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला (British Woman) ने केवल इसलिए अपने बॉस (Boss) पर केस कर दिया, क्योंकि बॉस ने उसे ढंग से तैयार होकर ऑफिस आने को कहा था। महिला ने एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल में शिकायत करते हुए बॉस पर लैंगिक भेदभाव (Sex Discrimination) का आरोप लगाया। हालांकि, ट्रिब्यूनल ने उसका आरोप खारिज कर दिया और बॉस के पक्ष में फैसला सुनाया। यह मामला ब्रिटेन में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    मुफ्त Hair Treatment भी ऑफर किया
    खबर के अनुसार, हेयरड्रेसर लीसा थॉम्पसन (Hairdresser Lisa Thompson) एक सैलून में काम करती थीं. एक दिन जब वो ऑफिस पहुंचीं तो सैलून के मालिक ल्यूक डेनियल (Salon Owner Luke Daniels) ने उनके बिखरे बालों और कपड़ों पर सवाल उठाया. डेनियल ने लीसा को 100 पाउंड देते हुए कहा कि वो पहले ढंग के कपड़े खरीदें और अपने बाल कटवाएं। बॉस ने लीसा को 150 पाउंड के मुफ्त हेयर ट्रीटमेंट की पेशकश भी की। हालांकि, बॉस के इस बर्ताव से लीसा ने खुद को अपमानित महसूस किया और उनके खिलाफ केस कर दिया।


    ‘उम्र और लिंग के आधार पर भेदभाव’
    लीसा थॉम्पसन ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके साथ उम्र और लिंग के आधार पर भेदभाव किया गया। उन्होंने एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल (Employment Tribunal) को बताया कि सैलून मालिक ल्यूक डेनियल ने बेहद गंदी तरह से उनके कपड़ों और बालों पर टिप्पणी, जिनकी वजह से उन्हें अपमानित महसूस होना पड़ा. हालांकि, जज ने उनके सभी आरोपों को खारिज करते हुए बॉस के पक्ष में फैसला सुनाया।

    Chewing Gum के लिए भी टोका
    थॉम्पसन ने Navenby, Lincolnshire स्थित ‘अर्बन एंजेल्स सैलून’ में 16 महीने तक काम किया था. 12 जून, 2019 को जब वो ऑफिस पहुंचीं तो बॉस ने उनके बिखरे बाल और कपड़ों पर टिप्पणी की. थॉम्पसन ने एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल को बताया कि उनके पैर में चोट थी इसके बावजूद भी वो सैलून गईं. जब वह एक क्लाइंट के साथ बात कर रही थीं, तब बॉस ने उन्हें पकड़कर एक तरफ खींचा और उनके कपड़ों एवं बालों पर अपमानजनक टिप्पणी की. बॉस ने Chewing Gum खाने के लिए भी उन्हें टोका।

    काम आई सैलून मालिक की ये दलील
    ल्यूक डेनियल ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने पेशेवर ढंग से लीसा थॉम्पसन से कहा था कि उन्हें अच्छे से तैयार होकर सैलून आना चाहिए, क्योंकि इससे सैलून की छवि प्रभावित होती है. डेनियल ने ट्रिब्यूनल से कहा कि लीसा के बिखरे बाल और कपड़े सैलून कर्मचारी के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं थे. ऊपर से वो Chewing Gum भी चबा रही थी. जज ने दोनों की दलीलों को सुनने के बाद सैलून मालिक ल्यूक डेनियल के पक्ष में फैसला सुनाया।

    Share:

    समंदर किनारे मौनी रॉय ने कराया वीडियो शूट, एक्‍ट्रेस का बिकिनी लुक देख आप भी हो जाएंगे हैरान

    Wed Dec 29 , 2021
    मुंबई। टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (TV actress Mouni Roy) फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ शेयर कर देती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने बिकिनी (Bikini) पहन बीच पर वीडियो शूट (Video shoot at the beach wearing a bikini) किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस कभी ढलते सूरज को दिखाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved