img-fluid

‘जब बुरा अपनी बुराई न छोड़े तो अच्छा…’ नगेटिविटी से घिरे अभिषेक बच्चन ने की सबकी बोलती बंद

November 25, 2024

मुंबई: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तलाक (Divorce) की अफवाहों के बीच फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ रिलीज हुई. इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा. इसे अच्छी रेटिंग भी मिल रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. रिपोर्ट मुताबिक, फिल्म ने तीन दिन में 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तलाक होने के रुमर, आराध्या के बर्थडे में गैर मौजूदगी जैसे पर्सनल मैटर (Personal Matter) की गॉशिप के बीच फिल्म के लिए उन्हें सराहा जा रहा है. अभिषेक ने चारों तरफ नेगेटिविटी (Negativity) से घिरे हुए हैं. ऐसे में उनकी सराहना उन्हें मजबूती दे रही है.

अभिषेक बच्चन ने इस ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी नगेटिविटी से निपटने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह चुनौतियों के बीच भी अपने आप से जुड़े रहते हैं और खुद के प्रति सच्चे रहते हैं.अभिषेक ने साझा किया, “हिंदी में एक शब्द है ‘दृढ़ता’ कहीं न कहीं, एक व्यक्ति के रूप में आप कौन हैं, उसे नहीं बदलना चाहिए.”


अभिषेक बच्चन ने कहा,”आपके मूल सिद्धांतों को नहीं बदलना चाहिए. आपको माहौल में ढलना और बढ़ना सीखना होगा. अन्यथा आप पीछे रह जाएंगे, लेकिन आपके फंडामेंटल वैल्यू नहीं बदलने चाहिए. इसलिए, मैं अब भी मानता हूं कि ‘जब बुरा अपनी बुराई न छोड़े तो अच्छा अपनी अच्छी क्यों छोड़े?’ मैं जो व्यक्ति हूं उसे बदल नहीं सकता”

अभिषेक बच्चन ने कहा, “मैं बहुत पॉजिटिव पर्सन हूं, और नेगेटिव बातों पर फोकस नहीं कर सकता. जब आप नकारात्मक बातों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह आप पर हावी हो जाता है.” उन्होंने अपनी पहचान और विश्वास के प्रति सच्चे रहने के महत्व के बारे में बात की.

अभिषेक बच्चन ने कहा,”साथ ही, एक आदमी के रूप में, आप कौन हैं? आप किसके लिए खड़े हैं? अगर मैं हवा में एक पत्ता बनकर रहूंगा, तो लोग कहेंगे कि वह एक ठोस व्यक्ति नहीं है. इसलिए, मेरे अंदर कुछ चीजें नहीं बदलती हैं. जब आप बादल पर एक चांदी की परत या धूप की किरण देखते हैं, तो उसे थामे रखें. क्योंकि यह आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा और कारण देगा. लोगों के लिए अंधकार और नकारात्मकता में डूब जाना बहुत आसान है… चाहे बाधा कितनी भी कठिन क्यों न हो, आशा की किरण खोजें.”

Share:

पश्चिमी रिंग रोड के पांच इंटरचेंज के लिए जमीन अधिग्रहण अंतिम दौर में

Mon Nov 25 , 2024
दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद अधिसूचनाएं जारी होना शुरू इंदौर। पश्चिमी रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत पांच जगह बनने वाले इंटरचेंज के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। मुख्य रोड के अलावा इंटरचेंज बनाने के लिए चार तहसीलों में अलग से लगभग 50 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved