• img-fluid

    लोकसभा में जब मजाक का बन गया माहौल, 3 लोग एक साथ हंस पड़े

  • August 08, 2024

    नई दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है. इसी दौरान लोकसभा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लोकसभा में उस वक्त मजाक का माहौल बन गया जब तीन लोग एक साथ हस पड़े. सरकार से सवाल पूछने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जवाब दे रहे संबंधित मंत्री जीतन राम मांझी और स्पीकर ओम बिरला तीनों एक साथ हंस पड़े.


    अनुराग ठाकुर ने MSME सेक्टर के बारे में पूछा कि सरकार क्या कर रही है. क्या कदम उठाए जा रहे है. पीछले 10 सालों में क्या कदम उठाए गए हैं. और इन कदमों का आने वाले समय में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. उस पर राज्य मंत्री जीतन राम मांझी ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री आपने अपने सवाल में ही कई बातें कह दी हैं… तो इसी वक्त संसद में हंसी का माहौल बन गया.

    Share:

    खजराना गणेश मंदिर की सभी34 दानपेटियां खुलीं, 86 लाख के बड़े नोट मिले, 7 दिन चलेगी गिनती

    Thu Aug 8 , 2024
    इंदौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) की दानपेटियों (donation boxes) को कुछ अरसे में खोला जाता है। दो दिन से यह प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 86 लाख (86 lakhs) रुपए की राशि नकद गिनी जा चुकी है, जो बड़े नोटों के रूप में है। छोटे नोटों के तो बंडल बना लिए हैं, उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved