उज्जैन। सिमी के आतंकी मोहम्मद अंसारी को 5 दिन की पैरोल पर उज्जैन लाए जाने के बाद उज्जैन में 29 सितंबर तक अलर्ट घोषित किया गया है। 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी मोहम्मद अंसारी को गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर 5 दिन की पैरोल दी गई है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के घर में रहने वाले अंसारी को जैसे ही यहां लाया गया भारी संख्या में पुलिस फोर्स पूरे इलाके में तैनात कर दी गई।
अंसारी परिवार में एक कार्यक्रम के चलते उसे गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर 5 दिन की पैरोल दी गई है। अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच उज्जैन लाया गया। 2008 में गुजरात में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में अंसारी को उम्रकैद की सजा मिली है। उधर, अचानक चिमनगंज में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती को लेकर लोगों में खलबली मच गई। गौरतलब है कि उज्जैन का महिदपुर और उन्हेल कभी सिमी के बड़े गढ़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved