एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने होने वाला है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज अभी भी छाए हुए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुशांत शायरी के जरिए अंकिता के अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं.
सुशांत वीडियो में कहते हैं- “मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले, पिछले करीब 6 सालों में अंकिता बहुत धैर्यवान रही हैं, बहुत प्यार करती रही हैं और वो मेरे साथ रहने के लिए बहुत एक्साइटेड रहती हैं. तो मैं कतई चांस नहीं लेना चाहता… वो बहुत खूबसूरत हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं, उनके साथ रहना चाहता हूं.”
सुशांत के इस वीडियो को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. वीडियो में सुशांत आगे कहते हैं- “किसी रिश्ते को तोड़ने के लिए आप हर दिन एक बहाना ला सकते हो लेकिन अगर आप रिश्ता बनाए रखना चाहते हो तो आप इसके लिए कोशिश करोगे. मैं इसके बिना नहीं रह सकता.”
बता दें सुशांत के निधन के बाद से अंकिता सोशल मीडिया से दूर हैं. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की पहली मुलाकात सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट हुई थी. धीरे-धीरे दोनों को प्यार हुआ और दोनों लिव इन में रहने लगे.
अंकिता और सुशांत ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था, इसके बाद दोनों अलग हो गए. अलग होने के बाद भी सुशांत अक्सर अंकिता के पोस्ट पर कमेंट करते नजर आते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved