• img-fluid

    पटाखे जलाने से रोका तो भड़क गया बाराती, दुल्हन के भाई समेत 9 को कार से कुचला

  • November 18, 2024

    दौसा: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शादी (Marriage) की खुशियां उस वक्त मातम (Mourning) में बदल गईं जब बाराती (Baraati) ने दुल्हन पक्ष के 9 लोगों पर कार (Car) चढ़ा दी. वो पटाखे जला रहा था, तभी दुल्हन (Bride) का चचेरा भाई (Brother) पीछे से कार लेकर आया. उसने बाराती से पटाखे न जलाने को कहा. बस यह बात सुनते ही बाराती भड़क गया. उसने अपनी गाड़ी निकाली. फिर दुल्हन के भाई समेत 9 लोगों को कार से कुचल दिया.

    हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा. सोमवार सुबह दुल्हन के घायल चचेरे भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, 6 की हालत अभी भी नाजुक है. घटना दौसा के लालसोट इलाके में रविवार रात 9:30 बजे की है. पुलिस ने कार मालिक को तुरंत गिरफ्तार किया. उसने इतनी शराब पी रखी थी कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


    डीएसपी ने बताया- लाडपुरा गांव के रहने वाले कैलाश मीणा की बेटी की शादी भगवतपुरा निवासी युवक से तय हुई थी. रविवार रात साढ़े नौ बजे बारात दुल्हन के घर पर पहुंची. आरोप है कि कुछ बाराती कार के बोनट और छत पर खड़े होकर पटाखे फोड़ रहे थे. तभी दुल्हन का चचेरा भाई 22 वर्षीय गोलू वहां आया. उसने बारातियों से कहा कि पटाखे मत जलाओ. मुझे अंदर जाने में दिक्कत हो रही है. उसने बारातियों से बस रास्ता ही मांगा था. लेकिन यह बात बारातियों को नागवार गुजरी. बारातियों ने गोलू को खूब पीटा.

    Share:

    इंदौर को मिलने वाली 200 इलेक्ट्रीक बसें अटकी, अब लगेगा एक साल और

    Mon Nov 18 , 2024
    वित्त विभाग की शर्त के चलते केन्द्र को प्रस्ताव भेजने में हो गई देरी, इंदौर सहित प्रदेश को ई-बसें मिलने में लगेगा अधिक समय इंदौर। पिछले दिनों लोक परिवहन के मद्देनजर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 200 इलेक्ट्रीक बसें इंदौर में दौड़ाने के दावे भी किए गए। मगर अब पता चला कि ये बसें एक साल बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved