नई दिल्ली (New Delhi)। सदी के महानायक (Megastar century) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हर कोई काम करना चाहता है, लेकिन एक वक्त था जब दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Late actress Sridevi) ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था. कहा जाता है कि उन्होंने ये कसम खाई थी कि वो अमिताभ के साथ कभी काम नहीं करेंगी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुई कि वो खुद बिग बी के साथ खुदा गवाह फिल्म (khuda gawah movie) करने के लिए राजी हो गई थीं।
बिग बी से नाराज श्रीदेवी
श्रीदेवी अमिताभ के साथ साल 1986 में आखिरी रास्ता फिल्म में नजर आई थीं. खबरों कि मानें तो इस दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद एक्ट्रेस ने अमिताभ के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था। बताया जाता है कि उन्होंने प्रेस के सामने ये ऐलान किया था. श्रीदेवी ने कहा था कि अमिताभ की फिल्मों में हीरोइन का कुछ खास रोल नहीं होता है. ऐसे में जब उन्हें खुदा गवाह फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने पहले इसे करने से मना कर दिया था।
लेकिन अमिताभ चाहते थे कि फिल्म श्रीदेवी ही लीड रोल करें. इसलिए श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ ने एक तरकीब लगाई. अमिताभ को पता था कि श्रीदेवी उनके साथ काम नहीं करेंगी. ऐसे में उनको ऐसा कुछ करना था जिससे एक्ट्रेस मान जाएं. और वो उन्हें अपने साथ फिल्म में काम करने के लिए मना सकें. उन्होंने श्रीदेवी के लिए ट्रक भरकर गुलाब भिजवाया. अमिताभ की ये कोशिश रंग लाई और एक्ट्रेस मान गईं. एक्ट्रेस की नाराजगी दूर हुई, लेकिन श्रीदेवी ने एक शर्त रखी. वो ये थी कि वो फिल्म में डबल रोल करेंगी।
खुदा गवाह फिल्म श्रीदेवी ने ही मां और बेटी दोनों का किरदार निभाया था. साल 1992 में आई खुदा गवाह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी. श्रीदेवी को दोनों ही रोल में ऑडियन्स ने पसंद किया था. फिल्म में अमिताभ-श्रीदेवी के साथ डैनी भी थे. फिल्म की कहानी एक बेटी की है, जो अपने पिता की तलाश में अफगानिस्तान जाती है, जहां उसका पिता जेल में सजा काट रहा है. कैसे वो अपने पिता को भारत लाती है और दिमागी संतुलन खो चुकी मां से मिलाती है, दिखाया गया है. अमिताभ और श्रीदेवी की ये तीसरी फिल्म थी. श्रीदेवी इससे पहले 1989 में आई चालबाज फिल्म में भी डबल रोल निभा चुकी थीं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और रजनीकांत भी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved