img-fluid

जब बहन ने बुरी तरह पिटाई करके छुड़ाई विराट कोहली की तू कहने की आदत

December 26, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जितना वे इस खेल को पसंद करते हैं, उतना ही समय वह अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं। परिवार के साथ समय बिताने के लिए भी खेल से आराम भी ले लेते हैं, लेकिन विराट कोहली (siblings) ने एक ऐसा वाकया बताया है, जो अक्सर भाई-बहन (siblings) के बीच होता है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी बहन (भावना कोहली धींगरा) ने उनकी खूब पिटाई की थी और बात भी ज्यादा बड़़ी नहीं थी। अक्सर भारत में परिवारों में ऐसा होता रहता है। विराट ने एक किस्सा वह भी बताया जब वे पचास का नोट फाड़कर उसके नीचे नाचने लगे थे।



पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में अपनी बड़ी बहन के बारे में एक मजेदार बात बताई। उन्होंने बताया कि उनको अपनी बड़ी बहन को ‘तू’ कहकर संबोधित करने की आदत थी और यह आदत बढ़ गई, लेकिन इसके चलते उनकी पिटाई भी हुई। उन्होंने बताया, “मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा, बहुत मारा, बहुत मारा है। मैं ना तू करके बात करता था। ऐसे ही मेरे को आदत थी। मेरेको तू करके बात करने की। पता नहीं, एक दिन दीदी को पता नहीं क्या गुस्सा चढ़ गया, तब ऐसा मारा मुझे। तू निकलना ही बंद हो गया मुंह से, आप निकलता था। आप कैसे हो, आप क्या कर रहे हो।”

विराट कोहली ने आगे एक और मजेदार घटना साझा की और कहा, “मैं ना, शादी वगेरह में जाता था देखता था लोग नोट उड़ा-उड़ा के नाचते हैं, बड़ा मजा आता होगा लोगों को। तो कोई घर पे आया हुआ था, तो 50 रुपये दिए, ये सामान लेके आजा, पता नहीं क्या कीड़ा चढ़ा कि इतनी एक्साइटमेंट हो गई 50 रुपये देख के, मैंने उसके छोटे-छोटे टुकड़े किए, घर से अलग जाके, सीढ़ियों से नीचे जाके, जो मैंने जाके उड़ा दिये, बड़े सारे टुकड़े उड़े, मैं उसके नीचे नाच के आ गया, मैं सामान ही नहीं लिया।” विराट कोहली के ये वीडियो काफी पुराने हैं, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Share:

  • नए साल में भारत में नई नियुक्तियों पर रोक लगाने की तैयारी में छह टेक कंपनियां!

    Tue Dec 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रौद्योगिकी क्षेत्र (technology sector) में नौकरी तलाश (Looking job) रहे लोगों को नए साल पर झटका (Shock on New Year.) लग सकता है। गूगल (Google), फेसबुक (Facebook), अमेजन (Amazon) और एपल सहित दुनिया की छह दिग्गज टेक कंपनियां (world Six leading tech companies) भारत (Apple) में नई नियुक्तियों पर रोक (Ban […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved