• img-fluid

    Sidharth Shukla Birthday Special: जब शहनाज गिल के सपोर्ट में खड़े रहे थे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें उन घटनाओं के बारे में

  • December 12, 2021

    डेस्क। टीवी इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा यानी शानदार अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला हम सबको छोड़कर जा चुके हैं। 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से अभिनेता ने अपनी अंतिम सास ली। सिद्धार्थ की मौत को लगभग तीन महीने से भी ज्यादा का समय बीत गया है और आज यानी 12 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता का जन्मदिन है। सिद्धार्थ की मौत का सबसे ज्यादा दुख उनकी मां रीता और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल को हुआ था। उन दिनों शहनाज की हालत जिसने भी देखी थी उसकी आंखें नम हो गई थीं।

    शहनाज के सपोर्ट में खड़े रहे थे सिद्धार्थ
    शहनाज की स्थिति को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे। अब शहनाज खुद को दुख से बाहर निकाल रही हैं। शहनाज और सिद्धार्थ एक-दूसरे के काफी करीब थे और इसी वजह से जब भी शहनाज पर कोई परेशानी आती थी, तब सिद्धार्थ उसका सामना करते थे। तो इस स्टोरी में हम आपको उन्हीं घटनाओं के बारे में बताते हैं, जब-जब सिद्धार्थ ने शहनाज का बचाव किया था।

    सिद्धार्थ के फैंस ने शहनाज को किया था ट्रोल
    एक बार सोशल मीडिया पर शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। इस दौरान सिद्धार्थ के फैंस ने शहनाज पर ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए’ जैसे कॉमेंट्स किए थे। उन दिनों सिद्धार्थ ने शहनाज का सपोर्ट किया और एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कृपया आपको उसे शर्मिंदा करने की जरूरत नहीं है। ये उनकी गलती है, ये उनके फैनडम के कुछ लोग हैं। उन्होंने खुद से इन सब चीजों को लोगों से रोकने के लिए कहा है, जैसा कि मैंने कहा है। बस सभ्य बनें और इस जगह को बेहतर बनाएं ताकि हम आनंद ले सकें और एक-दूसरे से सीख सकें। ये सेंस बनाता है।’


    पैपराजी के पोस्ट पर हुए थे नाराज
    एक बार सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने शहनाज गिल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। उस दौरान फोटोग्राफर ने वीडियो के साथ लिखा, ‘सच में शहनाज गिल द्वारा की गईं क्यूट कोशिशें, लेकिन हम चाहते थे कि काश ये बेहतर फोन पर शूट किया जाता।’ सिद्धार्थ को ये पोस्ट कुछ खास पसंद नहीं आया और इसी वजह स उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट करने की बात कह दी थी। साथ ही बताया था कि शहनाज का ये वीडियो काफी अच्छा है।

    ब्रेकअप रिपोर्ट में सिद्धार्थ ने दिया था रिएक्शन
    कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया कि सिद्धार्थ और शहनाज अलग हो चुके हैं। इन रिपोर्ट्स पर भी सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं कुछ न्यूज आर्टिकल्स पढ़ रहा हूं। बस इतना कहूंगा कि वो मजाकिया हैं। अगर निगरानी ही करनी है तो कुछ सकारात्मक लिख लो इतनी नकारात्मकता कहां से लाते हो। आप मुझसे बेहतर मेरे बारे में कैसे जान पाएंगे। इतना ही कहूंगा भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें।’

    शहनाज संग शादी पर दिया था रिएक्शन
    साल 2020 में शहनाज और सिद्धार्थ की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसके मुताबिक दोनों ने शादी कर ली। सिद्धार्थ ने इस तस्वीर पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘भाई कुंवारा टैग अच्छा है। मैं कुंवारा हूं, फिर भी कुछ मीडिया वालों ने शादीशुदा करार दिया है। शायद वो मेरे बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं।’

    Share:

    Katrina-Vicky ने भिजवाए Kangana Ranaut के घर Shaadi Ke Laddoo, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

    Sun Dec 12 , 2021
    डेस्क। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा’ में 7 फेरे लेकर हमेशा के लिए दूसरे को अपना बना लिया है। दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल होते ही पूरे बॉलीवुड समेत फैंस ने उन्हें खूब बधाईयां दी। इस बीच न्यूली वेड कपल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved