उन्नाव। यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीवी की तबीयत में सुधार न होने पर एक शख्स भगवान से इस कदर नाराज हो गया कि उसने प्राचीन मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया। यह मंदिर महाभारत काल (Mahabharata period) का बताया जा रहा है। उधर, सुबह जब श्रद्धालुओं ने क्षतिग्रस्त शिवलिंग देखा तो नाराज हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मानसिक रूम से विक्षिप्त युवक को हिरासत में ले लिया।
यह घटना पुलिस तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर पुरवा-मौरावां मार्ग पर पुरवा कोतवाली और बिहार क्षेत्र का है। बीती रात प्राचीन बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया गया। इसी तरह बिहार क्षेत्र में वनखंडेश्वर मंदिर में भी स्थापित शिवलिंग खंडित मिला। बुधवार सुबह श्रद्धालुओं ने जब क्षतिग्रस्त शिवलिंग को देखा और तनाव व्याप्त हो गया।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने आरोपी अपनी पत्नी की लंबी बीमारी से मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है और उसने हताशा में शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने पास में ही एक अन्य शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की बात भी कबूल की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हिंदू जागरण मंच के अजय त्रिवेदी ने कहा कि मंदिर में स्थापित इस शिवलिंग का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved