img-fluid

शुक्ला पहुंचे गणेशजी के दर्शन करने तो शाम को दो नंबर में 18 वार्डों से कांग्रेसी निकालेंगे रैली

October 15, 2023

अधिकांश प्रत्याशी शहर से बाहर, शाम तक पहुंचेंगे इंदौर

इंदौर। कांग्रेस (Congress) की पहली सूची आने के बाद अब प्रदेश की 144 सीटों पर तय हो गया है कि कौन-कहां से किसके मुकाबले चुनाव लडेगा। इंदौर (Indore) में भी 6 सीटें क्लीयर हो गई है। आज सुबह जैसे ही प्रत्याशियों को खबर मिली तो इनमें से कुछ शहर से बाहर थे जो शाम तक इंदौर पहुंचेंगे।


विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) को जब टिकट घोषित होने की खबर मिली तो उनके घर समर्थक पहुंच गए। हालांकि शुक्ला पहले से ही निश्चिंत थे कि वे ही एक नंबर विधानसभा से चुनाव लडेंगे, इसलिए ज्यादा धूमधड़ाका नहीं किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बधाई भरे फोन पर जवाब देते हुए कहा कि वे पहले की ही तरह अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे और लोगों से सतत संपर्क में रहे। इसके बाद वे परिवार के साथ गणेशजी के दर्शन करने पहुंचे। रीना बोरासी शहर से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं और अब शाम तक या कल सुबह इंदौर आएंगी। सांवेर में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी की है। यहां कांग्रेसियों में एक अलग जोश है और महिला प्रत्याशी घोषित होने पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में घर से निकलकर बाहर आने की संभावना है। हालांकि वे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के मार्फत क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए रखी थी। चिंटू चौकसे भी शहर से बाहर हैं, उनके समर्थकों ने शाम को विधानसभा 2 के सभी 18 वार्डों से रैली निकालने की तैयारी की है। यह रैली सभी वार्डों से निकलेगी और परदेशीपुरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचेगी, जहां एक सभा का कार्यक्रम भी रखा जा रहा है। देपालपुर विधायक विशाल पटेल के यहां भी समर्थकों का जमावड़ा हो गया था। हालांकि वे भी लंबे समय से चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। जैसे ही चार नंबर में टिकट घोषित करने की जानकारी मिली राजा मंघवानी के मणिकबाग रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ता इक_ा होने लगे और उनका स्वागत किया। विधायक जीतू पटवारी के घर भी उनके समर्थक पहुंचे, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें खुशी जैसी कोई बात नहीं है उनका टिकट तो पहले से ही तय था और जीत भी लगभग तय है।

Share:

दिग्विजयसिंह पर भारी पड़े कमलनाथ, ऐनवक्त पर चार नंबर के टिकट पर वीटो

Sun Oct 15 , 2023
पूर्व मंत्री वर्मा ने बना लिया था प्रतिष्ठा का प्रश्न, आखिर टिकट ले ही आए इंदौर। सिंधी (Sindhi) बहुल विधानसभा में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने सिंधी प्रत्याशी को उतारकर समाज को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। चार नंबर विधानसभा से दो ही नाम थे, जिसमें एक नाम राजा मंघवानी तो दूसरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved