• img-fluid

    Birthday Special: जब संजय लीला भंसाली की वजह से Shreya Ghoshal को मिला नेम फेम, इस रिएलिटी शो ने पलट दी थी किस्मत

  • March 12, 2022

    नई दिल्ली: श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत (Shreya Ghoshal Bollywood Career) बेहद कम उम्र में की थी. 4 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा ले छोटी सी श्रेया ने 6 साल की उम्र में क्लासिकल सीखना शुरू कर दिया था. इसके बाद 16 साल की उम्र में ही उन्हें नेम और फेम मिला. उनके सफल करियर का श्रेय (Sanjay Make Shreya Ghoshal Career) फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भी जाता है. श्रेया ने अपने करियर में काफी मेहनत की औऱ इसके बाद पहली बार वह कैमरा के आगे एक टीवी रिएलिटी शो कॉम्पिटीशन के जरिए दर्शकों के सामने आईं.

    जब पहली बार लोगों ने सुनी श्रेया घोषाल की मधुर आवाज
    जब दर्शकों ने इस शो पर श्रेया की आवाज सुनी तो सब हैरान रह गए, इतनी मीठी आवाज की मालकिन श्रेया को सोनू निगम से लेकर लता मंगेशकर तक का प्यार और आशीर्वाद मिला. इस शो का नाम था – सारेगामापा शो.


    संजय लीला भंसाली की मां की वजह से मिला था मौका
    इस दौरान श्रेया घोषाल को संजय लीला भंसाली की मां ने नोटिस किया औऱ सिंगर के बारे में अपने बेटे को बताया. उस वक्त संजय लीला भंसाली ने जब श्रेया को सुना तो वह तभी डिसाइड कर चुके थे कि ये लड़की उनकी फिल्म में गाना गाएगी. संजय लीला भंसाली अब फिल्म ‘देवदास’ बनाने की तैयारी कर रहे थे. उस वक्त जब संजय लीला भंसाली श्रेया के पास उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने पहुंचे तो पहले तो श्रेया को विश्वास ही नहीं हुआ. लेकिन जब संजय के दिए संगीत को श्रेया ने अपनी मधुर आवाज दी तो दुनिया देखती और सुनती रह गई.

    श्रेया घोषाल से बेहद इंप्रेस थे संजय लीला भंसाली
    संजय श्रेया घोषाल से इतना इंप्रेस थे कि उन्होंने एक न्यूकमर सिंगर को पूरी देवदास एलबम गाने का मौका दे दिया. ये फिल्म तो सुपरहिट हुई ही, साथ ही इस फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए. आज भी ये गाने फैंस को खूब भाते हैं. देखते ही देखते ये फिल्म बॉलीवुड की एक आइकॉन मूवी बन गई. फिर श्रेया ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और देखते ही देखते वह इंडस्ट्री की सबसे मेहंगी और डिमांडिंग सिंगर बन गईं.

    Share:

    13 घंटे तक चली चीन के साथ 15वें दौर की वार्ता, भारत ने सैन्‍य गतिरोध के समाधान पर द‍िया जोर

    Sat Mar 12 , 2022
    नई दिल्ली: भारत और चीन ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में टकराव (India China Border Dispute) वाले कुछ स्थानों पर 22 महीने से जारी गतिरोध को हल करने के लिए 15वें दौर की हाई लेवल सैन्य वार्ता (Corps Commander Level Talks) की. दोनों देश के बीच पूर्वी लद्दाख के चुशुल में कोर कमांडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved