नई दिल्ली: अगर फोन चलते हुए अचानक बंद हो जाए तो इससे काफी मुश्किल आज के दौर में हो सकती है. क्योंकि, फोन से पेमेंट करने से लेकर मेल चेक करने तक कई काम हो जाते हैं. आपकी जानकारी में भी ये शायद होगा कि जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराना होने लगता है इसकी बैटरी पहले की तरह नहीं चल पाती है. लेकिन, हम भी जाने-अनजाने में फोन की बैटरी को डैमेज करने लगते हैं.
दरअसल ज्यादातर लोग फोन को सोते समय चार्ज में लगाते हैं. लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इससे उठते के बाद फोन पूरी तरह से चार्ज होकर मिलता है. लेकिन, ऐसा करने से फोन की बैटरी डैमेज होने लगती है.
ज्यादातर बैटरियों की लाइफ को चार्ज साइकल्स में मेजर किया जाता है. ऐपल iPhone की बैटरीज को लेकर कहता है कि करीब 500 चार्जिंग साइकल्स के बाद ही कोई बड़ा अंतर नोटिस हो पाता है. जब आप फोन को ओवरनाइट चार्ज करते हैं तो ये 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद रुक जाता है. फिर एक समय बाद जब बैटरी गिरकर 99 प्रतिशत हो जाती है तो इसे फिर चार्ज होने लगता है. इस प्रोसेस को बैटरी ट्रिकल कहा जाता है. ऐसे में ये चार्ज साइकल धीरे-धीरे कम करने लगता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved