img-fluid

बात करने से इनकार किया तो अमन शेख ने युवती का गला रेता, हालत गंभीर

  • February 01, 2025

    इंदौर। देश का स्‍वच्‍छ शहर इंदौर इस समय क्राइम (Indore) में भी आगे है। यहां एक युवती द्वारा बात करने से इनकार करने पर एक बदमाश ने एमबीए की छात्रा (MBA student) का गला रेतकर उसकी जान लेने की कोशिश की। आरोपी शख्स का नाम अमन शेख (23) है, जिसे वारदात के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हमले में घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

    इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने पीटीआई को बताया कि यह वारदात इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर कस्बे में हुई, जब गुरुवार दोपहर को अमन शेख ने एमबीए की छात्रा के गले पर चाकू से हमला कर दिया।

    डीएसपी ने कहा,’पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि आरोपी और उसने एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी उसका पीछा करके उससे जबरन बात करने की कोशिश करता था। गुरुवार को जब युवती ने आरोपी के साथ बात करने से इनकार कर दिया, तो युवक ने उसके साथ विवाद करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया।’



    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित युवती चंद्रावतीगंज की रहने वाली है और कुछ दिनों से अपने मामा के घर सांवेर में रहने आई थी। वारदात के वक्त वह अपने घर के बाहर खड़ी थी, इसी दौरान वहां आरोपी पहुंचा और युवती के चेहरे, हाथ और गले पर चार से अधिक बार चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद वह बैग छोड़कर फरार हो गया। बैग में उसकी कुछ किताबें मिलीं, जिस पर अमन शेख नाम लिखा हुआ था।

    घायल छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शेख उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था और मना करने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वहीं इस घटना के बाद सांवेर में सांप्रदायिक तनाव भी पैदा हो गया। वारदात से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को सांवेर में आधे दिन का बंद बुलाया, जिसके चलते यहां बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांवेर में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण हैं।

    Share:

    पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शादी की शहनाई, MP के शिवपुरी की CRPF पूनम गुप्ता बनेंगी दुल्हन

    Sat Feb 1 , 2025
    शिवपुरी । राष्ट्रपति भवन (President’s House) में पहली बार किसी अफसर की शादी (Marriage) की शहनाई गूंजने वाली हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) की रहने वाली पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) की राष्ट्रपति भवन में शादी होने वाली है। पूनम केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved