img-fluid

Kajol को प्यार करते-करते जब Shahrukh Khan ने उन्हें पटक दिया, एक्ट्रेस रह गई थी हैरान

May 18, 2021

नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इन दोनों ने साथ में कई बार काम किया और हर बार कमाल किया। पर्दे पर अगर शाहरुख और काजोल (Shahrukh Khan And Kajol) हों तो फिल्म का हिट होना भी तय है। आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताते हैं जब शाहरुख (Shahrukh Khan) ने जान बूझकर काजोल को गिरा दिया था।

काजोल को नहीं था अंदाजा
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने अपने समय में कई रिकॉर्ड्स तोड़े। इस फिल्म के हर सीन को फैंस ने खूब पसंद किया और खासतौर पर उस सीन को जब गाने के अंत में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नाचते हुए काजोल (Kajol) को बाहों में भरते हैं और फिर गिरा देते हैं। सीन को देखकर आपको लगेगा कि यह शायद स्क्रिप्ट का हिस्सा हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस सीन के बारे में काजोल (Kajol) को रत्ती भर भी अंदाजा नहीं था।

फराह खान ने किया था कोरियोग्राफ
फिल्म के एक गाने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ की कोरियोग्राफी फराह खान (Farah Khan) ने की थी। इस गाने में दिखाया गया था कि शाहरुख काजोल के साथ फ्लर्टिंग करते नजर आते हैं और गाना खत्म होते ही वो काजोल को नीचे गिरा देते हैं। काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पता था कि गाना कैसे शूट होना है, उन्हें कैसे एक्सप्रेशन देने हैं लेकिन नीचे गिराने वाली बात उन्हें किसी ने नहीं बताई थी। काजोल ने कहा कि, ‘फराह खान ने शाहरुख को अकेले में कहा था कि तुम काजोल के साथ डांस करते करते हुए उसे बाहों में भर लेना और फिर उसे नीचे गिरा देना, लेकिन उसको बताना नहीं। ऐसे में जब सीन शूट हुआ तो शाहरुख ने अचानक ऐसा ही किया और मैं एकदम अवाक रह गई। ऐसे में इस सीन को काफी पसंद किया गया क्योंकि मेरे एक्सप्रेशन्स बिलकुल नेचुरल निकले थे’।

साथ में की कई फिल्में
शाहरुख और काजोल (Shahrukh Kajol Film) की हिट जोड़ी बाकी फिल्मों में भी जबरदस्ट हिट हुई। डीडीएलजे के अलावा शाहरुख और काजोल ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बाजीगर’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

Share:

Jackie Shroff के मेकअप आर्टिस्ट का निधन

Tue May 18 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता(Bollywood actor) जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) शशि दादा (Shashi Dada) का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है। साथ ही बताया है कि वे 37 साल से उनके साथ काम कर रहे थे। Shashi Dada 🙏Will always be […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved