मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood superstar Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) कानूनी दांव-पेंच में फंसते ही जा रहे हैं. 8 अक्टूबर को मुंबई के किला कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज (bail application rejected) कर दी और उन्हें आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में भेज दिया गया. आर्यन खान (Aryan Khan) की बढ़ती मुश्किलों से पापा शाहरुख (Shahrukh ) समेत पूरा परिवार चिंतित है. इस बीच आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े विवाद और उनकी दरियादिली के किस्से भी सामने आए हैं. आज हम उनसे जुड़े ऐसे ही एक चर्चित अफवाह का जिक्र कर रहे हैं.
सबसे पहले बता दें आर्यन खान (Aryan Khan) , शाहरुख और गौरी खान के बड़े बेटे हैं. आर्यन (1997) के बाद बेटी सुहाना (2000) हैं और फिर 13 साल बाद शाहरुख और गौरी बेटे अबराम के पेरेंट्स बने. अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. आर्यन और अबराम में 15 साल का अंतर है. दोनों भाई देखने में काफी मिलते जुलते हैं. यही वजह है कि लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहने लगे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved