डेस्क। 10 अक्तूबर 1954 को चेन्नई में जन्मीं रेखा आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरत अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रेखा ने अपने करियर में जितनी शानदार ऊंचाई हासिल की उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी उतने ही मशहूर हुए।
रेखा ने प्यार किया शादी भी की लेकिन उनकी जिंदगी कभी सामान्य नहीं रही। उनके जीवन में पुरुष तो कई आए लेकिन किसी के साथ भी उनका प्यार का रिश्ता एक खास मुकाम हासिल नहीं कर सका। जब रेखा के जीवन में प्यार की बात होती है तो अमिताभ बच्चन का नाम लेना लाजिमी हो जाता है।
अमिताभ और रेखा ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और उन्हीं फिल्मों के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। अमिताभ शादीशुदा थे ऐसे में रेखा के साथ उनके रिश्ते को कभी खुलकर सामने नहीं लाया गया। हालांकि बेबाक बिंदास और बेधड़क रेखा ने कई बार खुलकर इस बात को जाहिर किया कि वो अमिताभ से प्यार करती हैं।
सिमी गरेवाल के शो में बात करते हुए सालों पहले रेखा ने अपने प्यार को लेकर काफी कुछ कहा था। एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि, ‘जिस वक्त मुझे पता चला कि अमित जी को दो अंजाने में काम किया दिया जा रहा है मैं घबरा गई थी। जब मैंने उनके साथ काम किया तो ये अनुभव ऐसा था जो पहले कभी नहीं देखा। एक ही इंसान में इतनी सारी खूबियां कैसे हो सकती है’।
इस पर सिमी ने उनसे पूछा था कि क्या आपको उनसे प्यार हो गया था? जिसके जवाब में रेखा ने कहा था कि, ‘ये भी कोई पूछने वाली बात है’। रेखा ने कहा कि, ‘मेरा उनसे कोई निजी कनेक्शन नहीं था और ना ही हम कोई कपल थे। हालांकि मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि मैं उनसे प्यार नहीं करती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। आप दुनिया भर का प्यार ले लीजिए और उसमें थोड़ा और मिला दीजिए, उनके लिए मै वैसा महसूस करती हूं’।
सिर्फ इस शो में ही नहीं बल्कि एक रियलिटी शो में रेखा खास मेहमान बनकर आईं थीं जब उन्होंने खुद इस मुद्दे पर चुटकी ली थी। दरअसल शो के होस्ट जय भानुशाली ने एक कंटेस्टेंट के बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘रेखा मैम, नेहा मैम सुन रही हैं आप, देखा है आपने किसी औरत को एक शादीशुदा मर्द के लिए पागल होते हुए? इस पर रेखा ने कहा था- मुझसे पूछिए ना’। ये सुनकर सभी कुछ देर के लिए भौंचक्के रह गए थे और फिर हंसन लगे थे।
रेखा ने इस बात से कभी इनकार ही नहीं किया कि उन्हें अमिताभ से प्यार नहीं था। हालांकि उनका कहना था कि वो कभी कपल नहीं थे। उनका ये भी मानना था कि जया बच्चन को इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता था। हालांकि उनके रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं थीं जो कुछ और ही बातें बयां करती थीं। रेखा और अमिताभ ने अपने नाम को साथ जुड़ता देख साथ काम करना बंद कर दिया और एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा होते हुए हमेशा एक दूसरे को नजरअंदाज करते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved