img-fluid

जब लड़की के चक्कर में बुरी तरह पिटे थे राजकुमार राव, गिड़गिड़ा कर कही थी ये बात

August 31, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अदाकारादी के आज दीवाने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्कूल के दिनों में वह काफी लड़ाई झगड़ा किया करते थे. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) काफी आशिक मिजाज हुआ करते थे और कई बार इस चक्कर में उनके झगड़े भी हो जाया करते थे. एक्टर ने बताया कि एक बार तो उन्हें 25 लड़कों ने घेर कर पीटा था और वह उनके आगे गिड़गिड़ा रहे थे.

‘वो तुम्हारी भाभी है’ : EIC vs Bollywood नाम के एक शो में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बताया, ‘मैं ज्यादातर घर के बाहर रहने वाला बच्चा था. घर पर नहीं रहता था. मैं और मेरे कुछ दोस्त बाहर घूमते रहते थे. स्कूल के दिनों में एक लड़की होती थी जिससे हमने बात भी नहीं की होती थी और कभी मिले भी नहीं होते थे लेकिन बाकी लड़कों से कहा करते थे कि वो तुम्हारी भाभी है.’

जमकर करते थे झगड़े : राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बताया, ‘मेरा बचपन बहुत अजीब और बहुत राउडी रहा है. मेरी खूब लड़ाइयां हुआ करती थीं. मैं अपने स्कूल और मोहल्ले का गुंडा हुआ करता था. मैं लोगों को बुरी तरह मारा करता था. क्लास 9 में मेरी क्लास के लड़कों की कई बार सीनियर्स से लड़ाई हो जाया करती थी तो वो उनसे कहा करते थे कि राज को आने दे.’


लेने जाते थे दोस्तों का बदला : राजकुमार (Rajkummar Rao) ने बताया, ‘बाद में वही लड़का मुझे आकर शिकायत करता था कि उसने मुझे मारा. मैं बहुत बहादुर था. मैं उस क्लास में जाकर टीचर के सामने उस लड़के को उठा लेता था और पूछता था कि मेरे दोस्त को क्यों मारा?’ राजकुमार ने बताया क्योंकि वो लड़के उम्र और कद में उनसे बड़े होते थे तो वो मुझे जाने के लिए कह दिया करते थे.

क्लास 11 में हुआ था क्रश : इसके बाद राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने वो किस्सा सुनाया जिसके चक्कर में वह गुड़गांव में बहुत पिटे थे. एक्टर ने बताया कि क्लास 11 में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लगने लगा कि वह एक्टर बनेंगे और उन्होंने लड़ाई झगड़ा पूरी तरह छोड़ दिया था. उन्होंने एक नया और मॉर्डन स्कूल जॉइन किया था और वह तब से लेकर अभी तक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बहुत बड़े फैन हैं.

करने लगे थे लड़की को डेट : राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बताया कि उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ देखी थी और इसके बाद उन्होंने स्कूल में एक लड़की को देखा जो कि बास्केटबॉल खेल रही थी. उसके बाल भी फिल्म की हीरोइन जैसे थे और उसे देखते ही उन्हें लगा कि ये तो अंजली है. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बताया कि वह उस लड़की पर मर मिटे थे. उन्होंने बताया कि वह उस लड़की को डेट कर रहे थे लेकिन उसका पहले से बॉयफ्रेंड था.

पीटने आ गए थे 25 लड़के : राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बताया कि वो एक जाट लड़का था और अपने कुछ दोस्तों को लेकर वह उन्हें पीटने आया था. एक्टर ने बताया कि वह एक मदर डेयरी के बाहर थे और करीब 25 लड़के उन्हें पीटने आ गए थे. वह राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को पीट रहे थे और एक्टर जमीन पर किसी तरह अपने चेहरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे. राजकुमार ने बताया कि वह पूरे वक्त उन लड़कों से बस एक ही अपील कर रहे थे कि मेरे मुंह पर मत मारना मुझे एक्टर बनना है.

Share:

पुलिस कर रही थी पीछा, गाड़ी से भाग रहे शख्स ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट और फिर...

Tue Aug 31 , 2021
वॉशिंगटन: अपराधी का पीछा करने की तस्वीरें आपने भी देखी होंगी, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि पुलिस के पीछा करने पर कोई शख्स अपना प्राइवेट पार्ट ही काट कर फेंक दे. ये सच्ची कहानी है और अमेरिका (US) के टेनेसी में ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक संदिग्ध आरोपी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved